ETV News 24
बिहारमुंगेर

मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन सड़क पुल का एप्रोच पथ को लेकर जिला प्रशासन के कार्यशैली संवेदनहीनता एवं मनमानी

मुंगेर

मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन सड़क पुल का एप्रोच पथ को लेकर जिला प्रशासन के कार्यशैली संवेदनहीनता एवं मनमानी के कारण रैयती किसानों का जमीन अधिग्रहण का मामला आज तक अधर में लटका है उक्त बातें मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी एवं राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने लाल दरवाजा स्थित निर्माणाधीन एप्रोच पथ के नीचे धरना पर बैठे किसानों की समस्या सुनने के बाद अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि एक और जहां सरकार का नीतिगत फैसला सरकार का है कि किसी भी परियोजना के लिए लिए जाने वाले जमीन का बाजार मूल्य से 4 गुना जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाना है लेकिन लेकिन एक ही जमीन का दो किस्म की दर से मुआवजा की राशी निर्धारित कर विवाद में डाल दिया है।विदित हो कि अधिग्रहित भुमि का निबंधन जमाल किता मारूफ लालदरवाजा के आधार होता रहा है।जिसमे बर्ष 2013-14में नबंधक विभाग द्वारा आवासीय भुमि का मुल्य तीन लाख सात हजार 880 रूपया प्रति डिसमिल निर्धारित है।लेकिन जिला प्रसाशन उसी जमीनका दर मात्र पंद्रह हजार प्रति कठ्ठा निर्धारित कर मनमानी तरीके से रैयतो पर दवाव बना कर मुआवजा की राशी भूगतान करना चाहती है।
आगे उन्होने कहा की किसान एप्रोच पथ के लिए अपनी जमीन देने को तैयार है लेकिन मुआवाज की राशी एक समान भुगतान हो।इसी आलोक में मुख्यमंत्री ने मुंगेर में घोषना कर चुके है की अधिग्रहित भुमि का उचित मुआवजा दिया जाएगा जिसका आदेश मुंगेर जिला प्रसाशन को दिया था।
वही जिला प्रशासन द्वारा रोज नये नये दर पर मुआवजा की राशी का भुगतान करने का दबाव बना कर इस महत्वकाक्षी परियोजना को लटकाने एंव किसान को तंग तबाह करने की साजिश किया जा रहा है ।साथ ही साथ उपस्थित किसानो को कहा की जब तक जमीन मालिक को उचित मुआवजा नही दिया जाएगा राजद उनकी लडाई में साथ है।इस मामले को लेकर प्रतिपक्ष के ने पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल विधानसभा में उठाने का आग्रह करेगें।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश यादव,जिला प्रवक्ता मंटु शर्मा,कौशल यादव, हेंमंत यादव सहित सैकडौं महिला पुरूष जमीन मालिक उपस्थित थे।

Related posts

अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया 520584 रुपये जुर्माना

ETV News 24

मिशन अरुणोदय’ का SP ने किया शुभारंभ, मिशन के तहत चोरी और लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर पुलिस ने धारक को सौंपा

ETV News 24

बाढ़ के पानी मे डूबने से किशोर की हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment