ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

आइसुलेशन सेंटर में हंगामा, भागे स्टाफ

सासाराम

कोरोना मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बने आइसुलेशन सेंटर में शुक्रवार की रात परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूत्रों की मानें तो कुव्यवस्था का आरोप लगाकर मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया। उनके उग्र तेवर देखकर वार्ड में तैनात स्टाफ भाग खड़े हुए। स्टाफों के भागने से इलाज प्रभावित होने की बात को लेकर जब कोई समझाया, तो लोग शांत हुए।

कहा जाता है कि शुक्रवार की रात में आइसुलेशन सेंटर में 55 मरीज भर्ती थे। मरीजों की सेवा में स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी कर रहे थी। परिजन भी अपने मरीज को जाकर देख ले रहे थे। मरीज की परेशानी होने पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों को बुलाकर ले भी जाते थे। रात में एक मरीज की तबीयत बिगड़ी। उसके परिजन स्वास्थ्य कर्मी को बुलाने गए। कर्मी गलब्स व मास्क पहनकर मरीज के पास पहुंची। इतने में मरीज के परिजनों ने आने में विलंब की बात कहना शुरू कर दिया। इससे स्वास्थ्यकर्मी डर गई और वहां से चली गई। इससे मरीज के परिजन और हंगामा करने लगे।

Related posts

थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन

ETV News 24

दो पक्षो के बीच जमकर चली लाठियाँ, कई हुए जख्मी

ETV News 24

प्रेम – प्रसंग में युवक की आत्महत्या की आसंका

ETV News 24

Leave a Comment