ETV News 24
देशबिहारसहरसा

दो पक्षो के बीच जमकर चली लाठियाँ, कई हुए जख्मी

सहरसा ज़िला के कहरा प्रखंड क्षेत्र के परमिनियाँ गांव वार्ड नम्बर-01 में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर चली लाठियाँ।जिसमे आधे दर्जन लोग हुए घायल।मामला यह कि परमिनियाँ गाँव मे पूर्व से चली आ रही जमीन को लेकर गाँव के सरपंच द्वारा दोनों पक्षो के बीच चले आ रहे विवाद को सुलझा दिया गया।पर दूसरे दिन रक्षा बंधन को लेकर पहले पक्ष के लोग घर मे मौजूद नही रहने के कारण दूसरे पक्ष के परमेश्वरी मिस्त्री,ज्ञान मिस्त्री,बुलो मिस्त्री,लालकुन मिस्त्री,सुशील मिस्त्री,जनार मिस्त्री,चिंटू मिस्त्री,नीरज मिस्त्री,रुपेश मिस्त्री,जितेंद्र मिस्त्री,सुजीत मिस्त्री,संजीव मिस्त्री,सिंटू मिस्त्री,विनोद मिस्त्री,अरविंद मिस्त्री,कृष्ण मेनन मिस्त्री,लक्ष्मी मिस्त्री,चन्दन मिस्त्री,अमरेंद्र मिस्त्री वीके मिस्त्री,विनय कुमार,बिट्टू कुमार,दीपन मिस्त्री,चुनचुन मिस्त्री सहित अन्य ने पहले पक्ष के गोसाय मिस्त्री,पप्पू मिस्त्री,लाल बहादुर मिस्त्री,मुन्नी देवी घर मे घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।पहले पक्ष का आरोप यह भी की सरपंच द्वारा पंचायत करने के बाद दूसरे दिन रक्षा बंधन रहने के वजह से घर पर कोई सदस्य मौजूद नही रहे।साथ ही घर मे घुसकर पहले रंगदारी की माँग करने लगे नही मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग ने पहले पक्ष के लोगो के साथ घर मे घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया।जहाँ पहले पक्ष के द्वारा घायल को लेकर सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ पहले पक्ष की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Related posts

शोकसभा कर राजद नेता को दी गई श्रद्धांजलि

ETV News 24

नये अनुमडंल पदाधिकारी ने किया क्षेत्र का भ्रमण

ETV News 24

मसौढी नगर में गंदगी एवं गिला कचरा का उठाव नही होने से बदबू मारता है,और नगर परिषद सो रही है

ETV News 24

Leave a Comment