ETV News 24
बिहारभोजपुर

सड़क हादसे में बहन की तिलक से लौट रहे भाई की मौत

 

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत धमनियां पुल के समीप गुरुवार की रात सड़क हादसे में चचेरी बहन के तिलक से लौट रहे एक बाइक सवार भाई की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक 24 वर्षीय मुन्ना चौधरी कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी स्व.लालजी चौधरी का पुत्र था । शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। इसे लेकर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हादसे में जख्मी दूसरा युवक अखिलेश चौधरी उसका चचेरा भाई है। पृथ्वी चौधरी का पुत्र है। हादसा रात करीब एक बजे के आसपास हुआ

तिलक चढ़ाकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि कोईलवर के पचैना बाजार निवासी मुन्ना चौधरी अपने चचेरे भाई अखिलेश चौधरी के साथ गुरुवार को बाइक से अपने चाचा संजय चौधरी की बेटी व अपनी चचेरी बहन रेखा कुमारी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर, चइयांचक गांव गया हुआ था। गुरुवार की रात बाइक से अपने चचेरे भाई अखिलेश चौधरी के साथ वापस घर लौट रहा था। इस बीच धमनियां पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को चकमा दे दिया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही मुन्ना चौधरी ने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल लाए। जहां, चिकित्सक ने देखकर मुन्ना चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी उसके भाई अखिलेश चौधरी का प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिजन उसे पटना नहीं ले जाकर उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में ही करवा रहे हैं। 22 अप्रैल को तिलकोत्सव था तथा शादी की रस्में 26 अप्रैल को होनी थी। पर होनी को कुछ और मंजूर था

महज चार महीना पहले हुई थी शादी

कोईलवर के पचैना बाजार निवासी मुन्ना चौधरी अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसकी शादी अभी चार महीना पहले अप्रैल महीने में पवना के खोपीरा निवासी रेशमा देवी के साथ हुई थी। मृतक के परिवार में पत्नी रेशमा देवी, मां सोमारी कुंवर, तीन भाई राजू, गुड्डू, संतोष व तीन बहन सोनी देवी, अनीता देवी एवं सुनीता कुमारी है। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मृतक की मां सोमारी कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, बड़ौरा पंचायत के मुखिया शारदा चौधरी तथा उनके प्रतिनिधि चंदन चौधरी ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है

Related posts

कोटा जाने के कर्म मे एससीएसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो के नरकटियागंज शाखा के साथियों ने स्टेशन पर लालबाबू राम का भव्य स्वागत किया

ETV News 24

समस्तीपुर में पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी

ETV News 24

आधारपुर-ब्रह्मचर्य योगी बाबा का शव यात्रा निकाला गया

ETV News 24

Leave a Comment