ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर शहर में सदर Sdo एवं सदर Dsp के नेतृत्व में 7 बजे के बाद खुले सभी दुकानों को बन्द कराया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार 7 बजे शाम में जिला के सभी व्यवसायिक संस्थान बंद हो जाने चाहिए लेकिन देखा जा रहा है कई दिनों से 7 बजे के बाद भी दुकाने खुली हुई रहती है।कोरोना की दूसरी लहर पिछले बार की तुलना में काफी भयावह मालूम प्रतीत हो रही है क्योंकि इस बार पिछले बार की तुलना में काफी तेजी से कोरोना महामारी पांव पसार रही है स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी महोदय ने शंध्या 7 बजे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए थे जिसको आज सदर Sdo रविन्द्र कुमार दिवाकर और सदर Dsp प्रीतिश कुमार ने दल बल के साथ 7 बजे के बाद गणेश चौक से होते हुए रामबाबू चौक होते हुए HP पेट्रोल पंप होते हुए पुरानी पोस्ट ऑफिस रॉड होते हुए आर्यसमाज होकर लौटे फिर गणेश चौक और गीता होटल के नीचे खुले दुकानों को बन्द कराया गया इस वक्त खुले दुकानों को सख्ती से बंद करने का निर्देश दिए और चेतावनी देकर बोले कल से कोई भी दुकाने 7 बजे के बाद खुला हुआ नही होना चाहिए नही तो सख्त कार्यवाई की जाएगी।
सदर Sdo रविन्द्र कुमार दिवाकर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार जिला में सभी दुकानों को 7 बजे शंध्या तक बन्द करना है ।इस बार कोरोना फिर से दस्तक दे दी है जिसे सभी लोगो को गंभीरता से लेने की आवस्यकता है और सभी लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए ताकि खुद भी बचे और आसपास के लोगो को भी सुरक्षित रखा जा सके।

Related posts

शिक्षक बहाली में फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाने पर पंचायत सेवक गिरफ्तार

ETV News 24

पुलिस ने वाहन जांच अभियान में 8000 रुपये वसूला जुर्माना

ETV News 24

आज़ादी के अमृत महोत्सव’ पर ‘हर घर तिरंगा पर डाककर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई

ETV News 24

Leave a Comment