ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

15 सूत्री मांग को लेकर स्कीम वर्कर की अखिल भारतीय हड़ताल की तैयारी व चर्चा हुई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*सी. आई. टी. यू.*
इकाई समस्तीपुर में महासंघ भवन में कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड एसोसिएशन, समस्तीपुर का कॉन्बिनेशन किया गया।
15 सूत्री मांग को लेकर 24 सितंबर 2021 को स्कीम वर्कर की अखिल भारतीय हड़ताल पर चर्चा तथा तैयारी किया गया।
1. फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता देते हुए टीकाकरण सुनिश्चित करें तथा उत्पादन में तेजी लाया जाए।

2. सभी फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुरक्षात्मक उपकरण के साथ बार-बार कोविड-19 जांच किया जाए तथा अस्पताल में भर्ती की प्राथमिकता दी जाए ।

3. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जीडीपी का 6% आवंटित किया जाए तथा सार्वजनिक स्वास्थ प्रणाली और ढांचा को मजबूत किया जाए , सभी frontline वर्कर को 50 लाख का बीमा मुहैया कराया जाए और मौत होने पर पेंशन / नौकरी परिवार को दिया जाए।
4. कोविड-19 ड्यूटी में लगे सभी स्कीम वर्कर को 10,000 का अतिरिक्त कोविद जोखिम भत्ता दिया जाए।

5. ड्यूटी पर संक्रमित होने वाले लोगों को 10 लाख रुपए दिया जाए।

7. मजदूर विरोधी लेबर कोर्ट को वापस लिया जाए।

8. स्कीम वर्कर को वर्कर की श्रेणी में लाया जाए।

9. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बजट में बढ़ोतरी कर इसे अस्थाई बनाएं तथा योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण बढ़ाया जाए तथा योजनाओं में प्रवासियों को भी शामिल किया जाए।

10 . 45 & 46 में भारतीय श्रम सम्मेलनों के सिफारिश के अनुसार सभी स्कीम वर्कर को वर्कर के रूप में मान्यता देकर ₹21000 प्रति माह वेतन तथा ₹10000 पेंशन सुनिश्चित किया जाए।

10. मौजूदा बीमा योजना में सभी स्कीम वर्कर को शामिल किया जाए।

11. रसोईया का ठीकाकरण नहीं किया जाए और स्कूल बंद के दौरान भी मासिक भुगतान किया जाए।

12. करोना अवधि तक सभी परिवार को 10 किलो अनाज तथा ₹7500 प्रतिमाह भुगतान किया जाए।

13. बुनियादी सेवाओं के निजी करण का प्रस्ताव अविलंब वापस लिया जाए।

14. भोजन , शिक्षा के अधिकार के तहत स्वास्थ्य & काम के अधिकार का कानून बनाया जाए।

15. वित्त जुटाने के लिए “सेंट्रल – विस्ता प्रोजेक्ट” जैसी परियोजनाओं पर रोक लगाया जाए तथा संसाधनों के कमी होने पर आतीधनी वर्ग के ऊपर अतिरिक्त कर लगाया जाए।
कन्वेंशन की अध्यक्षता राम प्रकाश यादव , चंदा कुमारी , पूनम देवी , संगीता कुमारी तथा रामसेवक महतो ने संयुक्त रूप से किया तथा संबोधन अनुपम कुमार , मनोज कुमार गुप्ता , लक्ष्मीकांत झा , एस. एम. ए. इमाम , श्याम सुंदर कुमार , राजीव रंजन , रघुनाथ राय तथा ध्रुव कांत राय ने किया ।

Related posts

पटेल एकता के प्रदेश संयोजक अमर राय और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार को नियुक्त किया गया

ETV News 24

बाढ़ सहाय अनुश्रवण समिति की बैठक का बहिष्कार किया गया

ETV News 24

छात्र व छात्राओं की हुई दौड़ प्रतियोगिता

ETV News 24

Leave a Comment