ETV News 24
खगड़ियाबिहार

रेल ओवर ब्रिज के सवाल को लेकर स्टेशन अधीक्षक के सामने किया गया धरना प्रदर्शन सभा

मानसी खगड़िया बिहार

*12 सूत्री मांग पूरा नहीं हुआ तो किया जाएगा रेल का चक्का जाम, होगा चरणबद्ध आंदोलन तेज – किरण देव यादव*

*आदर्श स्टेशन के प्रावधान अनुसार सर्व सुविधा संपन्न किया जाए – कमल किशोर यादव*

*मानसी* मानसी विकास समिति एवं फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले मानसी रेलवे जंक्शन परिसर में पश्चिमी केबिन ढाला निकट ओवर ब्रिज निर्माण करने सहित 12 सूत्री मांगों के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव ने किया।
धरना प्रदर्शन सभा का सफल मंच संचालन करते हुए फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मानसी रेलवे जंक्शन के पश्चिमी केबिन ढाला निकट ओवर ब्रिज का निर्माण एवं एकनिया के सामने दक्षिण साइड रैक पॉइंट स्थापित किया जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
कमल किशोर यादव ने कहा कि जंक्शन के उत्तरी दक्षिणी दोनों तरफ टिकट घर बनाने तथा रेलवे सलाहकार समिति का पुनर्गठन कर नियमित रूप से बैठक किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अवधेश प्रसाद यादव , संतोष कुमार , अशोक पोद्दार , राम विनय यादव , पवन सिंह , मुरलीधर शाह , सुनील कुमार , देवानंद शाह , अजय कुमार , दयानंद यादव , एनामुल हक आदि ने कहा कि गरीब रथ सीमांचल एक्सप्रेस को मानसी में ठहराव देने, मानसी सहरसा से पटना देवघर तक डीएमयू ट्रेन चलाने, स्टेडियम का निर्माण करने , दुग्ध व्यापारी बेरोजगारों को स्टॉल निर्माण कर मुहैया करने, आदर्श स्टेशन पर प्रावधान अनुसार सर्व सुविधा संपन्न करने आदि मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आंदोलन के क्रम में आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के थाना अध्यक्ष, रेलवे पुलिस बल के उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक अनिल मंडल को रेल महाप्रबंधक के नाम 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
नेताओं ने कहा कि यदि मांगे पुरी नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related posts

17 अगस्त 2021 खगड़िया भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने नाव दुर्घटना में कई लोगों की डूबने पर जताया आशंका, दु:ख, श्रद्धांजलि व संवेदना परबत्ता नया गांव के निकट गंगा नदी के उपधारा में भीषण नाव दुर्घटना होने पर अभी तक डूबने से 6 लोगों की मौत, शव बरामदगी, दर्जनभर लापता रहने, और डूबने से मौत की संभावना पर सामाजिक संगठन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए सरकार व प्रशासन से मृतक एवं लापता आश्रितों को दस दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया है। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि नाव पर किसान मजदूर 40-45 की संख्या में सवार थे, खेती मजदूरी कर घर लौट रहे थे। ओवरलोडिंग के कारण नाव दुर्घटना घटी। उन्होंने घटना का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग प्रशासन से किया। माले नेता किरण देव यादव ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आश्रितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया है। इधर, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त किया

ETV News 24

विधायक राम बालक सिंह ने निकाला जागरूकता रैली

ETV News 24

समस्तीपुर में मकर संक्रांति 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

ETV News 24

Leave a Comment