ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में भारी मात्रा में शराब बरामद

बिक्रमगंज । अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां बाजार से फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में शराब धंधेबाज के पास से अंग्रेजी शराब बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय पुलिस ने शराब धंधेबाज मनीष कुमार के पास से 200 एमएल का 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया । साथ ही पुलिस ने शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं राजपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी बीरेंद्र जायसवाल के पास से 300 एमएल का 15 पेटी टंच ब्रांड , 500 एमएल का 05 बोतल केन बीयर और 350 एमएल का 02 बोतल रॉयल स्टेज ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया । रंगेहाथों विदेशी शराब के साथ धंधेबाज सहित दो शराबी बघेला थाना क्षेत्र के बराइच निवासी बिक्रमा शर्मा और राजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज निवासी प्रदीप कुमार को धंधेबाज के पास से शराब लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राजपुर – नोखा रोड पर शराब का खरीद बिक्री किया जा रहा है । जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच धंधेबाज के साथ दो शराबी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज के घर के कमरे से शराब बरामद कर कमरा को सील कर दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के जमुआडा – कर्मा के बीच मुख्य पथ पर 180 एमएल का 31 पीस क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब कार से बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित मामलें में संलिप्त उक्त थाना क्षेत्र के कर्मा निवासी सुजीत सिंह ,वीर बहादुर सिंह एवं धनंजय सिंह तीनों धंधेबाज कार से शराब का खेप लेकर जा रहे है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर उक्त स्थल पर पहुंच तीनों शराब धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया । साथ ही पुलिस द्वारा संबंधित मामलें में हुंडई कार को भी जब्त कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 10 AS 8669 है । उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना के एएसआई वरूण चौधरी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मामलें में कांड दर्ज कर तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Related posts

29 सितंबर को पहले चरण में समस्तीपुर के तीन प्रखंडों में मतदान हुई शुरू

ETV News 24

सीढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य में भारी अनियमितता से लोग हैं परेशान

ETV News 24

327 संक्रमित व तीन मौत के बाद भी लोग नहीं है सावधान

ETV News 24

Leave a Comment