ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माले कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर जनविरोधी नीति का विरोध किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- ब्रहमदेव
विधायकों पर पुलिसिया हमला के लिए मुख्यमंत्री माफी मांगे- सुरेन्द्र
सांस्कृतिक टीम दस्तक के कार्यकर्ता ढ़ोल-नगाड़े लेकर उतरे सड़क पर
विशेष सशस्त्र बल विधेयक वापस लेने, विधानसभा में विधायकों पर पुलिसिया हमला लोकतंत्र को कलंकित करने के जिम्मेवार मुख्यमंत्री से माफी मांगने, किसान विरोधी तीनों कानून, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, ऐक्टू समेत अन्य दलों एवं संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के अवसर पर बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर सड़कों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बाजार क्षेत्र का नारे लगाकर भ्रमण किया. कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नेशनल हाईवे -28 को को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया. इस दौरान जसमा से जुड़े नाट्य- गायन- वादन टीम दस्तक के कार्यकर्ताओं ने होली- जोगिरा सड़क में गाकर जाम में फंसे राहगीरों का मनोरंजन कराया.
मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने संचालन किया. शंकर सिंह, बासुदेव राय, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० अबुबकर, रंजू कुमारी, रतन सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, रामउदगार राय, कुशेश्वर शर्मा, सुखदेव सिंह, अमर कुमार, जवाहर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, पलटन साह, मनोज कुमार सिंह, विनोद शर्मा, मोतीलाल सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, अनीता देवी समेत भाकपा के विन्देश्वर राय, शंकर राय, राम प्रीत पासवान, भाकपा के अरविंद कुमार, नन्दकिशोर पासवान आदि ने संबोधित किया. इस दौरान 8 बजे सुवह से 1 बजे तक करीब 5 घंटे नेशनल हाईवे बंद रहा. जाम में फंसे लोगों के लिए भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पेयजल की व्यवस्था किया था. बंद के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बंद को ताजपुर में पूर्णरूपेण सफल बताते हुए ताजपुर वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया.

Related posts

दलसिंघसराय Sdo से मिलकर शहर की समस्याओ से अवगत कराया और समाधान की मांग की गई

ETV News 24

एक वर्ष से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

विश्व शांति के लिए आयोजित रुद्र यज्ञ आमजनों का कल्याण करेगा:-स्वर्णिमा

ETV News 24

Leave a Comment