ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दलसिंघसराय Sdo से मिलकर शहर की समस्याओ से अवगत कराया और समाधान की मांग की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दलसिंघसराय :-नगर विकास समिति कि एक प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी सें मिलकर नगर परिषद क्षेत्र में समुचित साफ सफाई, फॉगिग कि कमी एवं शहर सटे बलान नदी में जल कुम्भी के कारण पानी का बहाब नहीं होने के कारण डेंगू मच्छर का फैलाव होने कि बात कही । साथ ही बताया कि अभी तक सैकड़ो लोग जानलेवा डेंगू बुखार सें पीड़ित हो चुके है। शहर में डेंगू विकराल रूप धारण कर चूका है।
नगर परिषद कार्यालय द्वारा समुचित रूप सें इसका रोकथाम नहीं करने के कारण डेंगू मच्छर का प्रकोप काफ़ी तेजी बढ़ता ही जा रहा है।
यहां के सरकारी अस्पताल सहित निजी चिकित्सक एवं निजी अस्पताल में सैंकड़ो डेंगू के मरीज का इलाज चल रहा है।
विदित हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी महोदय को नगर के लोगो द्वारा इस बात कि सूचना देने पर इनके द्वारा सिर्फ मुख्य सड़क पर फॉगिग कराकर खानापूर्ति कि गयी है।इसलिए डेंगू महामारी के रोकथाम के लिए कि सबसे पहले बलान नदी सें जलकुम्भी को हटाकर पानी कि बहाब को सुनिश्चित कराते हुए नियमित रूप सें दिन में 2 बार झाड़ू सें सफाई ,नाला कि नियमित सफाई,एवं डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु मुख्य सड़क सहित हर गली मुहल्ले में फॉगिंग , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सड़क पर जलजमाव के पानी की निकासी कराने कि मांग किये ताकि इस महामारी सें लोगों को राहत मिल सके । प्रतिनिधि मंडल में सत्यनारायण सिँह, हरिश्चंद्र पोद्दार, बिनोद कुमार समीर,सुशील कुमार सुरेका, संजीव कुमार लाल, राजू रंजन पुर्वे,सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी, मनोज ठाकुर, गोपाल ठाकुर, मो 0 शमशाद थे।

Related posts

भैंस को धोने के क्रम मे महिला का पैर फिसला,गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

ETV News 24

मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने अग्निपीड़ित परिवार को दी अपने तरफ से नकद राशि

ETV News 24

बाइक बाइक की टक्कर में चौकीदार जख्मी सदर अस्पताल में इलाज

ETV News 24

Leave a Comment