ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

‌एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को किया जागरूक

जल बचाव अभियान और एसिड अटैक से बचाव के लिए सिखाया गुर

जमोढ़ी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करती एनएसएस के स्वयंसेवक

बिक्रमगंज । अंजबित सिंह महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत जमोढी गांव के गरीब बस्तियों में जल बचाओ अभियान और महिलाओं पर आये दिन हो रहे एसिड अटैक की घटना पर रोक लगाने के लिए  नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी । नाटक देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई । नाटक में सिमरन, ज्योति गोस्वामी, प्रिया, अंशु, रुचि, शिवानी तथा  अन्य कई छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर  जमोढी पंचायत  के  मुखिया हरिवंश राम ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम का निर्देशन राजनीतिक विज्ञान के  प्रोफेसर और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी चिन्टू ने किया । विदित हो कि अंजबित सिंह महाविद्यालय के  एनएसएस इकाई द्वारा इस बार जमोढी गांव को गोद लिया गया है । उसके सर्वांगीण विकास के लिये स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया है। तत्पश्चात सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से  कुपोषण  पखवाड़ा के तहत गांव में रैली भी निकाली । इस विशेष शिविर में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Related posts

रोहतास डीएम ने क्लस्टर का किया उद्घाटन

ETV News 24

आखिर क्यों नहीं हो रही है नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी , देश विदेश में भारत की न्याय प्रणाली पर उठने लगे हैं सवाल, नूपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तार करें सरकार व न्यायपालिका – किरण देव यादव

ETV News 24

जन अधिकार पार्टी ने जहानाबाद अस्पताल मोड़ के पास नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया

ETV News 24

Leave a Comment