ETV News 24
जहानाबादबिहार

जन अधिकार पार्टी ने जहानाबाद अस्पताल मोड़ के पास नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया

जहानाबाद/बिहार/Etv News 24

जनअधिकार पार्टी के जहानाबाद के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार पासवान के नेतृत्व में जहानाबाद अस्पताल मोड़ स्थित शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस क्रार्यक्रम मे सभा को संबोधित करते हुए अनुराग कुमार पासवान ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री 8 नवंबर 2016 की रात 8:00 बजे विमुद्रीकरण की घोषणा किया था तब सरकार ने कही थी कि भ्रष्टाचार काला धन नकली नोट महंगाई और आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए एवं देश में नगदी बहुत ज्यादा है उसे कम करना है । यह कदम उठाया गया है। पुणे भारत सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 अगस्त को राष्ट्रीय मुद्रा करण पाइप लाइन की घोषणा की अब नगदी की कमी हो गई है इसीलिए 6 लाख करोड़ रूपया में देश की संपत्ति को बेचकर नगदी जुटा रहे हैं। जिसमें 400 रेलवे स्टेशन 90 ट्रेन 14 किलोमीटर रेलवे ट्रैक 15 रेल स्टेडियम 265 रेल गोदाम 25 एयरपोर्ट 26700 किलोमीटर सड़क 14217 मोबाइल टावर गैस पाइप लाइन आदि चीजों को बंधी रखने की घोषणा हो गई।
जिस प्रकार से सपेरा की धुन पर नाग और नागिन डांस करती है उसी प्रकार से हमारे देश के वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के इशारे पे नाच कर रहे हैं। जिन संपत्तियों को भारत वासियों के टैक्स के पैसा से कड़ी मशक्कत के बाद खड़ी की गई उसे मिनटों में पूंजी पतियों की हाथ से या तो सरकार बेच रही है या गिरवी रख रही है। इसीलिए मैं मांग करता हूं थी भारतीय संपत्ति को निजी करण एवं मुद्रीकरण करना सरकार बंद करें अन्यथा जन अधिकार पार्टी सड़क पर लंबे संघर्ष को जारी रखेगी। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, जहानाबाद प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार, अमन पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र दुबे, मुठेर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र यादव, मंटू कुमार यादव, सिंटू कुमार, राकेश कुमार, विकास यादव एवं अन्य सैकड़ों साथी ने भाग लिया।

Related posts

छठ घाट की सफाई जोरो पर मुखियागणअपने निजी कोसों से कर रहे हैं सफाई

ETV News 24

दसवीं के छात्र की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, शाम से ही लापता

ETV News 24

1 महीने से चापाकल खराब

ETV News 24

Leave a Comment