ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंगारघाट में नल जल योजना का काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का बंदरबाट

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के उजियारपुर के चैता दक्षिनि के वार्ड 11 में नल जल काफी बुरा हाल दिखा।नल जल योजना का पाइप आया तो नल नही लगा तो किसी के घर तक नल का पाइप नही गया मजबूरन आज के युग मे लोग कुवा के पानी पीने को मजबूर है।
यहाँ तक कि सभी वार्डो में देखने को मिला कि आधा अधूरा काम किया हुआ कहि पानी चल रहा है पाइप है लेकिन नल के बिना पाइप से लगातार पानी बर्बाद हो रही है तो कही लोग पानी के लिए तरस रहे है।
कही पानी सड़को पर बाह रही है तो कही जरूरत मंद तक पानी ही नही पहुचा।
इंदिरा आवास हो या शौचालय सभी मे जनता से 20 हजार, शौचालय के लिए 5 हजार लिए बिना सरकारी योजना का कोई लाभ नही देते है।इंदिरा आवास के लिए जिसका लिस्ट में नाम भी नही है उससे भी पैसा ले लिया गया और वर्षो बाद किसी भी तरह हरान परेशान होकर जनता मायूस होकर अपने कर्ज को पैसा लेने को मजबूर हुई।
मुखिया जी मुखिया बनने से पहले एक आम आदमी थे जिनके पास न अभी के तरह लिशन मकान था न गाड़ी घोड़ा और आधुनिक मशीने थी 10 सालो में अरबो की संपत्ति बनाई और बीघा में जमीन खरीदी।
आखिर कब तक सरकारी योजनाओं का बंदरबाट होता रहेगा और जनता सरकारी लाभ को तरसती रहेगी।
इस गर्मी में जनता पानी के कमी के कारण काफी आक्रोशित है।
वही देखा गया कि मुखिया मीना देवी के तरफ से नल जल योजना आधा अधूरा है इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है।

Related posts

करगहर में फूटा कोरोना बम, सोमवार एक साथ आए छ नए मरीज

ETV News 24

समस्तीपुर में सुबह – सुबह रंगे हाथ दबोचा गया घूसखोर पुलिसकर्मी, पुलिस महकमे में हड़कंप

ETV News 24

एलपीसी नहीं बनने से कोस रहे हैं किसान दोनों अंचल कर्मी किसानों के भय से किसानों के आक्रोश का सामना करने में कतरा रहे हैं

ETV News 24

Leave a Comment