ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर में वर्षों से पीएचडी विभाग द्वारा गांव घरों,प्राथमिक,मध्य विद्यालय में गाड़े गए आई एम टू आई एम थ्री चापाकल खराब

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर-कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में 31 पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालयों में गाड़े गए आई एम टू आई एम 3 चापाकल पीएचडी विभाग की उदासीनता को लेकर वर्षों से खराब पड़े हुए हैं हुए अपनी मरम्मत की बाट जोह रहे हैं।प्रत्येक पंचायत में लोगों को पीने की पानी मुहैया कराने को लेकर 15 से 20 चापाकल पीएचडी विभाग द्वारा गाड़ी गई थी इसमें से लगभग 200 चापाकल बरसों से बंद पड़े हैं अजना पंचायत के रामलाल महतो के घर के आगे 2017 में पीएचडी विभाग के द्वारा चापाकल पीने की पानी सुविधा उपलब्ध कराने के लिये गारा गया 8 माह से खराब पड़े हैं वहीं दूसरी ओर हजपुरवा पंचायत के स्वर्गीय सतनारायण साहनी के घर के आगे गाड़ी गए चापाकल 15 माह से,कुसियारी चौक के रामबाबू पोद्दार के घर के आगे 2 वर्षों से,प्राथमिक विद्यालय मटियारा बख्तियारपुर में 2 वर्षों से,खजूरी मध्य विद्यालय,बासुदेवपुर मध्य विद्यालय, शिवनंदन पुर गाढ़ा बिरसिंहपुर, गोपालपुर,अजना प्राथमिक विद्यालय, जनार्दनपुर बेसिक स्कूल,सोमनाहा गोदाम पर के चापाकल अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है। इसको लेकर राजद मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार सहनी ने बार-बार जिलाधिकारी से लेकर मुख्य अभियंता,सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता,कनीय अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब मरम्मती की मांग जताई। भाजपा चकमेहसी मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार,मुकेश कुमार सिंह,दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दिलीप सहनी,जिला भाजपा किसान मोर्चा के सुधीर शर्मा ने चापाकल मरम्मत को लेकर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब मरम्मत की मांग जताई है।साथ ही विभागीय पदाधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग भी जताई गई है।

Related posts

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के उत्पादन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी लगभग 1000 से अधिक मजदूर प्रतिदिन कार्यरत 17 से 18 टन जुट बोरे का उत्पादन प्रेसिडेंट सरवन पाठक

ETV News 24

तीसरा मोर्चा गठबंधन के बसपा उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

2 पंचायतों में विकास की जांच सीओ ने की बेरहेता पंचायत भवन पर आरटीपीएस बंद मिला

ETV News 24

Leave a Comment