ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के उत्पादन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी लगभग 1000 से अधिक मजदूर प्रतिदिन कार्यरत 17 से 18 टन जुट बोरे का उत्पादन प्रेसिडेंट सरवन पाठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर उत्तर बिहार का एकमात्र उत्पादन का बड़ा प्रतिष्ठान रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर विगत 14 जून से बोरे का उत्पादन शुरू कर दिया है रविवार को 1 हजार से अधिक मजदूर मिल में कार्यरत देखे गए इस संबंध में मिल के प्रेसिडेंट सरवन पाठक ने बताया कि 17 से 18 टन बोरे का उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ रहा है बंद में मील के अधिकतर मजदूर अपनी रोजी-रोटी को लेकर बाहर चले गए हैं मिल खुलने की सूचना पर अब आपने अपने घर लौट कर कार्य में लग रहे हैं। मिल के समक्ष एक बहुत बड़ी समस्या विद्युत की है इस और सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। मिलके विद्युत का सीधा लगाओ मोहनपुर ग्रीड से होना चाहिए कभी-कभी लाइन ट्रिप करने को लेकर मजदूरों को घंटों बेकार बैठना पड़ता है जिससे उत्पादन क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान समय में विद्युत का बकाया मिल के जिम्मे अच्छी खासी रकम हो गई है बिहार सरकार को इस पर विशेष ध्यान देकर दिए गए आश्वासन के अनुरूप सब्सिडी दिलानी चाहिए विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ कराना प्रथम प्राथमिकता देनी चाहिए उक्त मिल के चलने से 25000 लोगों के पठन-पाठन भोजन दवा आदि की समस्या का समाधान श्रमिकों के परिवार में होती है। बिहार के पटसन का बहुत बड़ा उद्योग बोरे की आपूर्ति उत्तर प्रदेश, पंजाब ,हरियाणा, झारखंड, बिहार आदि में करती है एसएफसी एफसीआई मैं जूट के बोरे की ही अधिकतर मांग होती है। मजदूरों की बेरोजगारी की समस्या का निदान जूट मिल करता है। इस संबंध में स्थानीय पैक्स अध्यक्ष भोला राय डीवाईएफआई के राघवेंद्र यादव माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि मनरेगा में मजदूरों को कागज पर काम मिलता है जूट मिल में वास्तविक काम मिलता है सरकार को जूट मिल की समस्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे अधिक से अधिक मजदूर कार्यरत हूं उक्त मिल 42 सौ मजदूरों की कार्य कराने की क्षमता तीन पाली में है । वर्तमान समय में 177 लूम मिल में सुदृढ़ है 80 टन तक की उत्पादन प्रतिदिन हो सकती है।

Related posts

सरपंच संघ ने चलाया सघन सफाई एवं पौधारोपण अभियान

ETV News 24

ताजपुर के किसानों ने कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति को सौंपा मांगपत्र

ETV News 24

समस्तीपुर : ताजपुर नगर परिषद विकास के लिए संघर्षरत रही हूँ और रहूंगी – बंदना कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment