ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर के किसानों ने कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति को सौंपा मांगपत्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर ताजपुर में मशाला उद्योग खोलने, कृषि फीडर विकसित कर खेत तक बिजली उपलब्ध कराने, मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास सब्जी रखने का कोल्ड स्टोरेज खोलने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने, किसानों के दूध का उचित मूल्य दिलाने, सब्जी को एमएसपी में शामिल करने, पशुशेड- गव्य विकास योजना का लादेने, कृषि आधारित कल- कारखाने लगानेे से संबंधित मांगपत्र अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े ताजपुर के किसानों ने प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ललन दास, रवींद्र प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, चंद्रशेखर साह, राजदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा के कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति माननीय सुदामा प्रसाद को सौंपकर उचित कारबाई की मांग की।उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देकर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रविवार को ताजपुर के खिलाफ भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों ने सर्किट हाउस पहुंचकर सभापति सह भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद को बारी- बारी से आवेदन सौंपकर वार्ता के जरिये मांगों को सभापति के समक्ष रखा। सभापति ने सर्किट हाउस में रविवार को आहूत समिति सदस्यों एवं कृषि पदाधिकारियों की बैठक में तमाम आवेदन पर कारबाई करने का आश्वासन दिया।

Related posts

प्रसव के बाद जननी की मालिश क्यों —-सुनील कुमार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के बेलसंडी सेढा कॉलोनी गांव में भाकपा माले एवं खेग्रामस का संयुक्त बैठक रामकरण साह की अध्यक्षता एवं खेग्रामस नेता बउएलाल साह के पर्यवेक्षण में हुई

ETV News 24

भोजपुर के बिहिया में छापेमारी में देशी शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment