ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

2 पंचायतों में विकास की जांच सीओ ने की बेरहेता पंचायत भवन पर आरटीपीएस बंद मिला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर मैं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 2 पंचायतों के विकास का जायजा 14 बिंदु पर लिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि बरहेता पंचायत भवन आरटीपीएस पर ताला लगा हुआ पाया गया अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर जनवितरण दुकान नलजल गली नली पीसीसी प्राथमिक मध्य विद्यालय संचालन मनरेगा की जांच की गई। मौके पर जगह-जगह त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्यगण मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सीओ श्री कुमार ने कुढवा पंचायत के विकास की योजना का 14 बिंदु पर जायजा लेते हुए बताया कि गली नली आंगनवाड़ी केंद्र जन वितरण दुकान पीसीसी विद्यालय संचालन मनरेगा का कार्य संतोषप्रद पाया गया। मुखिया किरण देवी जगह-जगह मौजूद थी। अन्य वार्ड सदस्य ग्रामीण जनता के साथ अपने अपने वार्ड में मौजूद थे।

Related posts

पूसा प्रखंड से दर्जनों छात्र-युवा 1 मार्च को विधानसभा घेराव में भाग लेंगे

ETV News 24

मां की कृप्या से मेरे बिगडे़ काम बन जाते हैः अनुपम कुमारी

ETV News 24

प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० राजीव गांधी जी की 79 वीं जयंती समारोह पूर्वक सद्भावना दिवस के रूप मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment