ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाबा नाम केवलम संकीर्तन का हुआ आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आनंद मार्ग प्रचारक संघ समस्तीपुर की ओर से जिले के रोसड़ा शहर के बाबा स्थान स्थित तीन घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन हुआ। कार्यक्रम में आनंदमार्ग के संस्थापक व प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित और दीप जलाया गया। इसके बाद आनंदमार्ग के विधि-विधान से की गई एवं तीन घंटे का अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र अखंड बाबा नाम केवलम संकीर्तन से प्रारंभ हुआ। तीन घंटे के अखंड संकीर्तन के बाद अपने नियमानुसार आनंदमार्गियों ने साधना में बैठे। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता समस्तीपुर मुक्तिप्रधान रामदेव साहु ने कहा कि पूरे विश्व में लाखों-लाख की संख्या में आनंदमार्गी आत्म मोक्ष और जगत हित के कार्य में लगे हैं। 2022 में आनंद मार्ग समग्र दुनिया के 180 देशों में फैल गया है जहां साधक साधिका योग साधना का लाभ उठा रहे हैं। वहीं विनय कुमार ने बताया कि मनुष्य साधना, सेवा और त्याग से महान बनता है। आनंद मार्ग में व्यक्ति योग, साधना एवं सेवा के बल पर ईश्वर की ओर बढ़ने की चेष्टा करता है। इसलिए जब मौका मिले तब कीर्तन करना चाहिए इस अवसर पर रत्नेश गुप्ता, भोला राय, नूतन कुमारी, मुकेश कुमार, विनय कुमार,सविता कुमारी,अमिता कुमारी,अमित देव अरुण आदि सहित बड़ी संख्या में आनन्दमार्गी मौजूद थे।

Related posts

विकास व लोक शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन

ETV News 24

बेहतर-सुंदर ताजपुर बनाने को लेकर जारी अभियान को ताजपुर वासी भागीदार बनकर सफल बनाएं- बंदना कुमारी

ETV News 24

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 143 लोगों की सुनी फरियाद, संबधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment