ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज ने मीडिया कार्यशाला का किया आयोजन

संदीप भेलारी

सासाराम। सेंटर फॉर कैटालाइजिंग के चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय वाह लाजवाब रेस्टुरेंट में  जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन  मीडिया कर्मियों एवं 10 महिला प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला के दौरान सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज, पटना से आए हुए वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रकाश रंजन द्वारा मीडिया के उपस्थित प्रतिनिधियों से कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ साथ सी थ्री संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों को भी साझा किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि सी थ्री संस्था के द्वारा रोहतास जिले में ‘चैम्पियन परियोजना’ नामक एक कार्यक्रम विगत वर्ष 2018 से रोहतास जिला के रोहतास, सासाराम एवम् तिलौथू प्रखंडों में चलाया जा रहा है । चैंपियन परियोजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों, खास तौर से प्रजनन, मातृत्व, नवजात, शिशु स्वास्थ्य और पोषण से सम्बंधित सेवाओं और अधिकारों के सन्दर्भ में जागरूकता बढ़ाने हेतु जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों से सम्बंधित स्थानीय प्राथमिकताओं और समस्याओं को चिन्हित कर उनकी बेहतरी हेतु कदम उठाने में समर्थ हो सकें I कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिले की महिला पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनके माध्यम से वार्ड एवं पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों को भी साझा किया गया जिसमें मुख्य रूप से सरिता कुमारी, वार्ड संख्या 13 भंसादीह पंचायत,  इंदु देवी वार्ड संख्या 2 धौदाढ़ पंचायत, गीता देवी, वार्ड संख्या 12, समरदीहा पंचायत प्रमुख रही। कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार सिंह, संवादाता, आज तक, अमरजीत कुमार संवादाता, जी न्यूज, अजीत कुमार, संवादाता, न्यूज 18 अनुराग शरण जिला प्रभारी प्रभात खबर, पुनीत पांडेय, संवादाता, प्रभात खबर ने सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के परियोजना चैंपियन से जुड़ काम करने वाली वार्ड सदस्यों के कार्यों को सराहा। साथ ही साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक लाने की भी बात कही। चैंपियन परियोजना के जिला समन्वयक, श्यामसुंदर राय ने मीडिया के उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद देते हुए आशा जताई की मीडिया कार्यशाला के माध्यम से वार्ड सदस्यों ने पत्रकार बंधुओं को मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों की गंभीरता पर उनका ध्यानाकर्षण करवा पाई एवं उनके द्वारा जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यों से अवगत करा पाई। उन्होंने यह भी विश्वास जताया की मीडिया अब उनके सहयोगी के रूप में उनके साथ खड़ा रहेगा एवं इन मुद्दों पर त्वरित कारवाई हेतु जिला प्रसाशन एवं राज्य सरकार पर भी अपने स्तर से प्रयास करेगा

Related posts

नगर थानागत जर्दा व्यवसायी के साथ लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

एसडीएम ने काराकाट में बैठक कर मतदाता सूची के कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश

ETV News 24

ट्रक से साईड लेने के दौरान स्कार्पियो चालक घायल हो गया

ETV News 24

Leave a Comment