ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नगर थानागत जर्दा व्यवसायी के साथ लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- विगत वर्ष अगस्त माह में नगर थानागत जर्दा व्यवसायी के साथ लूट कांड में शामिल कोर्ट में प्राईवेट मुंशी के रूप में कार्यरत दिपक कुमार को अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर के पास से किया गया गिरफ्तार। इस घटना में शामिल 04 अपराधियों को गिरफ्तार कर पूर्व में भेजा जा चूका है जेल

*इसके द्वारा पूर्व में भी जिले में कई बड़े अपराधिक घटनाओं को दिया जा चूँका है अंजाम।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला मैं पूर्व में भी पटोरी थाना से हत्या के मामले में जा चूका है जेल । > अपने साथी अपराधियों के रिहाई में भी करता था, मदद। • इसके निशानदेही पर पुलिस द्वारा काशीपुर वार्ड नं0-14 स्थित इसके निजी घर पर छापेमारी कर एक देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल तथा 2000 /- रूपया नगद किया गया बरामद |
विगत वर्ष अगस्त माह में दिनांक 15.08.22 को नगर थानान्तर्गत जर्दा व्यवसायी के साथ हुये लूट कांड का

उदभेदन विगत वर्ष दिसम्बर माह में ताजपुर थानान्गंत एक डॉक्टर के घर में हुये डकैती की घटना में था शामिल।

दिनांक 31.01.23 की रात्रि में मुसरीघरारी एन०एच० पर एक प्लाई पूड लदे पिकअप गाड़ी के चालक के

साथ हथियार के बल पर मारपीट कर लूट की घटना का उदभेदन
दिनांक 14.08.22 के रात्रि में जर्दा व्यवसायी गुदरी बजार से अपना दुकान बंद कर अपने स्टाफ के साथ घर लौट रहे थे। घर के सामने पहुँचने पर मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जर्दा व्यवसायी को गोली मारकर 1,25,000/- रूपया का लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में संलिप्त कोर्ट में प्राईवेट मुंशी के रूप में कार्यरत अपराधकर्मी दिपक कुमार को अनुमंडल कार्यालय, समस्तीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर इनके काशीपुर वार्ड नं0 34 स्थित निजी घर से एक देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल तथा 2000 /- रूपया नगद बरामद किया गया है। इस संदर्भ में अलग से नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है।
इसके अलावे विगत वर्ष माह दिसम्बर में इनके द्वारा ताजपुर थानाति एक डॉक्टर के घर में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना करने का प्रयास किया गया था तथा दिनांक 31.03.23 की रात्रि में मुसरीघरारी एन०एच० पर एक प्लाईवुड लदे पिकअप गाड़ी के चालक को हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सभी कांडो में इनके द्वारा अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता*
01. दिपक कुमार, पे० अशेश्वर राय, सा०-विनगामा, थाना पटोरी (मोहनपुर ओ०पी०) जिला- समस्तीपुर वर्तमान वर्तमान काशीपुर वार्ड नं0-34, थाना नगर जिला समस्तीपुर।

*बरामदगी*

01. देशी कट्टा 01 02 जिंदा कारतूस 01

03. मोबाइल – 01

04, 2000/- रुपया नगद

*अपराधिक इतिहास*

101. पटोरी थाना कांड संख्या 02/15, दिनांक 03.01.15, यू/एस 302/201/34 आईपीसी। 02 पटोरी थाना कांड संख्या 63/15 दिनांक 20.02.15 यू/एस 379 आईपीसी 03 नगर थाना कांड संख्या 236/22 दिनांक 15.08.2022 यू/एस 394 आईपीसी।

04 नगर थाना काण्ड संख्या 99/23 दिनांक 29.04.23 धारा 25(1-बी)/25 आर्म्स एक्ट ।

*छापामारी दल में शामिल सदस्य*

01. पटोरी थाना कांड संख्या 02/15, दिनांक 03.01 15 यू/एस 302/201/34 आईपीसी। 02. पटोरी थाना कांड संख्या 63/15, दिनांक 20.02.15 आईपीसी की धारा 379 के तहत |

03. नगर थाना कांड संख्या 236/22 दिनांक 15.08.2022 धारा 394 एन.डी.वी. 04. नगर थाना काण्ड संख्या 99/23 दिनांक 29.04.23, धारा 25(1-बी)/26 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल सदस्य:-

01. पु0अ0नि0 चंद्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष नगर थाना ।

02. ०अ०नि० आनंद शंकर गौरव, नगर थाना

03. पु०अ०नि० प्रताप कुमार सिंह, नगर थाना 04. नगर थाना रिजर्व गार्ड के जवान

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- पिछले दिनों वारिसनगर थानर्गत कसौर चौर में एक सी०एस०पी० संचालक से बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में जिसके लगातार उद्भेदन हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर लूट की घटना में लाईनर की भूमिका में संलिप्त मो० नियाज उम्र 37 वर्ष पे0- मो0 मासूम, सा०- रायपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- पिछले दिनों वारिसनगर थानर्गत कसौर चौर में एक सी०एस०पी० संचालक से बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में जिसके लगातार उद्भेदन हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर लूट की घटना में लाईनर की भूमिका में संलिप्त मो० नियाज उम्र 37 वर्ष पे0- मो0 मासूम, सा०- रायपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- पिछले दिनों वारिसनगर थानर्गत कसौर चौर में एक सी०एस०पी० संचालक से बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में जिसके लगातार उद्भेदन हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर लूट की घटना में लाईनर की भूमिका में संलिप्त मो० नियाज उम्र 37 वर्ष पे0- मो0 मासूम, सा०- रायपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- पिछले दिनों वारिसनगर थानर्गत कसौर चौर में एक सी०एस०पी० संचालक से बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में जिसके लगातार उद्भेदन हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर लूट की घटना में लाईनर की भूमिका में संलिप्त मो० नियाज उम्र 37 वर्ष पे0- मो0 मासूम, सा०- रायपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं।

Related posts

बनमंखी – बिहारीगंज रेल खण्ड पर होगा 9 को स्पीड ट्रायल

ETV News 24

बहन की डोली गई ससुराल, भाई की अर्थी गई शमशान

ETV News 24

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डमी ईवीएम और वी वी पैट के माध्यम से किया गया

ETV News 24

Leave a Comment