ETV News 24
बिहारसुपौल

एक हीं परिवार के 05,लोगों का फंदा से लटका मिला शव,गाँव में मची कोहराम

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के वीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के गद्दी चौक समीप वार्ड नं0 12,की है।
राघोपुर में एक घर के अंदर‍ एक हीं परिवार के 05, लोगों का शव, फंदे से लटका मिला।
गाँव में मचा कोहराम।
मौके पर पहुँचे SP, मनोज कुमार, जांच में जुटी।
स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया किसी से दुश्मनी नही थी।
आर्थिक तंगी से आत्म हत्या की है।
राघोपुर में एक ही परिवार के 05, लोग बंद घर में फंदे से लटका अवस्था मे मिला।
एक ही परिवार के 05,लोग फंदे से लटका अवस्था मे मिलने से गाँव में कोहराम मच गया।
राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के गद्दी चौक समीप वार्ड नं012,की हैं।
जहां देर रात गाँव के ही मिश्री लाल साह,के घर से तेज बदबू आने पर गाँव के लोग स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया को बताया गया।
राघोपुर पंचायत के मुखिया मो0 तस्लीम रात के करीब 09,बजे ग्रामीणों की मदद से खिड़की को खोला तो बंद घर मे एक साथ परिवार के 05, लोगो को फंदे से लटके देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गयी।
मुखिया द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना सहित पुलिस कप्तान को दी।
वहीं गाँव के ही शिव नाथ साह, ने बताया की मिश्री लाल साह,के घर से कई दिनों से बदबू आ रहा था।
जिसकी सूचना स्तानीय मुखिया को दिया गया।
रात करीब 09,बजे स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा खिड़की खोला गया तो परिवार के सभी 05, लोग फंदे से लटका शव मिला।
जिसमे पति पत्नी सहित 03,बच्चे फंदे से लटका हुआ था।
वही ग्राम पंचायत राघोपुर के मुखिया मो0 तस्लीम ने बताया कुछ ग्रामीण आज दिन में मेरे घर पर आया हुआ था ,मैं बाहर गया हुआ था रात करीब 09,बजे गाँव आया तो ग्रामीणों ने घर से बदबू आने की बात बताई।
ग्रामीणों की मदद से खिड़की खोला गया तो परिवार के सभी 05, लोग एक कतार में फंदे से लटका हुआ था।
मुखिया ने बताया गाव में किसी से कोई दुश्मनी नही था,मिश्री लाल को कोई रोजगार नही था मुझे लगता हैं आर्थिक तंगी के कारण सभी 05,लोग 06,दिन पहले आत्म हत्या कर लिया होगा।
जिस कारण गाव में बदबू आ रहा था।
वही एक साथ परिवार के 05,लोगो की फंदे की सूचना पर रात-12,बजे बीरपुर ASP, रामानंद कौशल एवं SP, मनोज कुमार,मौके पर पहुँच गंभीरता से जांच में जुट गई।
गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
फंदे से लटके घर को पुलिस की घेरा बंदी में रख भागलपुर से F S L, टीम को बुलाया गया।
सुबह F S L, की टीम पहुंचकर जाँच शुरू कर दी।
जांच के बाद शव को फंदे से उतारे जाने एवं आगे की करवाई की बात बताई।
SP, मनोज कुमार,खुद ग्रामीणों से बात कर जांच में जुटी गई हैं।
फंदे से लटके परिवार में कुल 05 लोग थे, जिसमें पति पत्नी सहित 03, बच्चे शामिल है।
फंदे से लटका शव मिश्रीलाल साह,उम्र 52,वर्ष,पत्नी रेणु देवी उम्र 44,वर्ष,बेटी रोशनी कुमारी उम्र 13,वर्ष,बेटा ललन कुमार, उम्र 14,वर्ष,बेटी फूलकुमारी, उम्र 08,वर्ष,

Related posts

मोरवा में शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिल रहा वेतन

ETV News 24

मानवाधिकार मिशन द्वारा लगाया गया प्रशिक्षण शिविर समारोह

ETV News 24

जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रर्दशन

ETV News 24

Leave a Comment