ETV News 24
देशबिहारसहरसा

जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रर्दशन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा
सहरसा के बिशनपुर में जर्जर सड़क से परेशान लोगों द्वारा सोमवार को बिशनपुर चौक पर घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन किया।विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सोनबरसा कचहरी से बलवा,सोनबरसा कचहरी से बख्तियारपुर एवं सोनबरसा कचहरी-सहरसा मुख्य मार्ग के बिशनपुर मे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिसमें पानी जमा रहने के कारण लोगों को सड़़क पर पैदल चलना दुर्रलब हैं।तथा गढ्ढे मे हमेशा वाहन फसता रहता है और सड़क जाम की समस्या लगी रहती है।जिसमें राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के दीवारी आगमन के दौरान जनवरी माह में ही सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी के संवेदक अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।लेकिन बिशनपुर चौक के पास करीब 2 सौ मीटर लम्बाई सड़क मे पीसीसी ढलाई करने की बात कर कार्य छोड़ दिया।जहां सड़क पर गढ्ढे एवं पानी जमा रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही हैं।वहीं सड़क समस्या से परेशान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग एवं पथ निर्माण मंत्री तक सोशल साइट के जरिये भेजा।लेकिन किसी अधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लेने के उपरांत आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन किया।सड़क जाम की सुचना पर पहुंचे सोनबरसा कचहरी थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने वरिय अधिकारी एवं संबंधित विभागीय संवेदक से बात कर लोगों को अतिशीघ्र सड़क निर्माण एवं समस्या का समाधान करवाने की आश्वासन देकर सडक़ जाम हटवाया।

Related posts

बिक्रमगंज में डीएम ने कृषि फार्म का किया निरीक्षण

ETV News 24

राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह जयंती समारोह सह मानस भवन पर बने प्रतीक चिन्ह के रूप में दो शेर के प्रतिमा का किया गया अनावरण

ETV News 24

नोखा में आँधी पानी से विधुत सप्लाई बंद

ETV News 24

Leave a Comment