ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

नोखा में आँधी पानी से विधुत सप्लाई बंद

नोखा। प्रखंड में आये भीषण आँधी पानी के कारण जान माल की काफी नुकसान उठाना पड़ा है। भीषण आँधी के कारण लालगंज, मुजुनु,रामपुर, चनका, आरा सासाराम मुख्य पथ पर कई बिजली के पोल ध्वस्त हो गए। जिसके कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। आँधी के चलते बिजली की सप्लाई काल बुधवार तक बाधित रहेगी। जिसके चलते लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल सकेगा। जेई अरविन्द पासवान ने बताया कि बिजली विभाग को आँधी से काफी नुकसान हुआ है करीब दर्जनों पोलों को आँधी ने ध्वस्त किया है जिसे मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली विभाग ध्वस्त पोलों को दुरुस्त करने के लिए अभी से ही प्रयास में जुट गया है। बिधुत सप्लाई बहाल करने में अभी भी करीब 24 घण्टे लग सकते हैं जिसके कारण बुधवार देर शाम तक बिधुत सप्लाई चालू होने की संभावना है।

Related posts

मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में गुरुवार को पांचवे मैच में रॉकस्टार द्वारिकापुर ने अनुज इलेवन को 136 रन से हरा दिया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्योति कुमारी बीएससी परीक्षा 67 में एक बार में14 रैंक लाकर गांव सहित प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है

ETV News 24

दामाद ने सास को मारी गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी दामाद को पकड़कर पुलिस को किया हवाले

ETV News 24

Leave a Comment