ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

चाक- चौबंद सुरक्षा के बीच नौ केंद्रों पर शुरू हुआ मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन कार्य

सासाराम

रोहतास जिले के नौ केंद्र पर शुक्रवार से मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांचने का कार्य प्रारंभ हो गया। मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। लोगों के प्रतिबंधित क्षेत्र में इकट्टा होने पर रोक लगा दी गई है। मूल्यांकन कार्य में लगने वाले परीक्षक, मुख्य परीक्षक, एमपीपी व कंप्यूटर शिक्षकों को दोपहर तक योगदान कराने का कार्य किया गया। वहीं पांच मार्च से शुरू इंटर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी अंतिम दौर में पहुंच गया है
डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि 12 से 25 मार्च तक मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। जिसके लिए जिले में नौ केंद्र बनाया गया है। जिसमें सासाराम के उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज में दो, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, संत शिवानंद एकेडमी, श्री दुर्गा उमावि शिवसागर तथा डेहरी के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां में एक-एक केंद्र है। मूल्यांकन कार्य को पारदर्शी व निष्पक्ष संपन्न कराने का निर्देश संबंधित केंद्रों के निदेशक को दिया गया है। मूल्यांकन कार्य सुबह साढे नौ से शाम पांच तक किया जाएगा। अगर जो शिक्षक इच्छुक होंगे तो वे शाम सात बजे तक मूल्यांकन कार्य कर सकते हैं। कहा कि पांच मार्च प्रारंभ इंटर कॉपी का मूल्यांकन कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। इंटर की उत्तरपुस्तिका 15 मार्च तक की तिथि तय की गई है
डीईओ ने कहा कि इंटर व मैट्रिक कॉपी के मूल्यांकन कार्य से अलग रहने वाले शिक्षकों की केंद्र निदेशकों से मांगी गई है। सूची के आधार पर मूल्यांकन कार्य से अलग रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इंटर कॉपी के मूल्यांकन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 960 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है। जिसमें से 753 ने योगदान कर कार्य में लगे हुए हैं। 207 ने योगदान नहीं किया है। स्थानीय स्तर पर 58 शिक्षकों को कॉपी जांचने में लगाया गया है। सूत्रों की माने तो इंटर कॉपी के मूल्यांकन कार्य में अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों को भी लगाया गया है, जहां पर स्नातक की परीक्षा समेत अन्य कार्य वर्तमान में चल रहा है। इन कॉलेजों के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य से मुक्त रखने का आवेदन डीईओ को दिया है

Related posts

बिरसिंहपुर के दो दुकान में चोरी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

ETV News 24

ससुराल वालों ने की लाठी डंडों से पीटपीट कर दामाद की हत्या,ससुर गिरफ्तार

ETV News 24

राजनीति में गिरती नैतिकता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा कि एक वक्त था कि रेल दुर्घटना पर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश आज कभी भाजपा का पैर पकड़ तो कभी लालटेन पर लटककर बने रहना चाहते हैं CM

ETV News 24

Leave a Comment