ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

ग्रामीण चिकित्सकों के अधिकारों की प्राप्ति के लिए, मेडिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

कोचस (रोहतास)ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच एवं रक्षक इमरजेंसी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय फॅमिली वेलफेयर एंड हेल्थ एजुकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन दिनांक को कोचस रोहतास में(15/03/2021), को किया जा रहा है जिसमे कोचस करगहर एवं दिनारा प्रक्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सको के संरक्षण व संवर्धन और उनके अधिकारों की प्राप्ति के लिए ट्रेनिंग के उपरांत (ऍफ़. डब्लू.एच.इ)प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा इस प्रोग्राम का उद्द्घाटन डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य केंद्रीय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन सह राष्ट्रीय संरक्षक ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच तथा मुख्य अतिथि डॉ पी आर किशोर निदेशक सहारा संध्या हॉस्पिटल पटना एवं डॉ प्रीति पांडेय प्रबंध निदेशक रक्षक हॉस्पिटल सासाराम इसकी जानकारी ओर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉ प्रमोद कुमार एवं सचिव डॉ कमलेश कुशवाहा डॉ कलिंद्र यादव ने दिया!

Related posts

शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

ETV News 24

1650 को बढ़ाकर 10 हजार मानदेय की मांग को लेकर 30 नवंबर से होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल- परशुराम पाठक

ETV News 24

करवंदिया स्टेशन मास्टर सहित डेहरी का भी एक रेलकर्मी पोजिटिव 

ETV News 24

Leave a Comment