ETV News 24
बिहारभोजपुर

विजेता पहलवानों को माई स्टांप भेंट करेगा डाक विभाग—-डाक अधीक्षक

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुर और बक्सर की सीमा पर अवस्थित नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित महिला बिहार केसरी तथा पुरुष शाहाबाद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को डाक विभाग माई स्टॉप अपनी ओर से भेंट करेगा। इसके लिए डाक विभाग का प्रतियोगिता स्थल पर अलग स्टॉल लगाया जाएगा। जिसमें डाक विभाग के अधीन सामग्रियों बिक्री की जाएगी और योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। ये बातें भोजपुर और बक्सर के डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में भोजपुर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि विजेता पहलवानों को तीन सौ रुपए के माई स्टॉप टिकट पर फोटो लगाकर निशुल्क भेंट किया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग की ओर से विधिवत सेटअप लगाया जाएगा। डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के अधीन आम लोगों के लिए जरूरत की सामग्रियों का भी अलग स्टॉल लगाया जाएगा। डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के स्टाल में एलईडी बल्ब, ऋषिकेश एवं गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, मखाना समेत कई खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाएगी। इस स्टाल में आधार कार्ड से वंचित लोगों को आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा की जानकारी देकर लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। बैठक में भोजपुर कुश्ती संघ के सचिव मुंजी पासवान, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, कार्यालय सचिव सुरेन्द्र यादव, विपुल सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे

कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष व एसडीओ को भेंट किया जाएगा माई स्टांप युक्त मेमोंटो

आरा महिला बिहार केसरी एवं पुरूष शाहाबाद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बिहार कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम को डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार की ओर से माई स्टॉप युक्त मेमोंटो भेंट किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे
बिहार में अब अपग्रेड स्कूलों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति परीक्षा से होगी

बिहार के अपग्रेड स्कूलों में प्रधानाध्यापक की बहाली के लिए नीति बन रही है। जल्द ही नीति तैयार हो जाने पर परीक्षा लेकर इनकी बहाली होगी। सभी उत्क्रमित (अपग्रेड) स्कूलों में केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर प्रधानाध्यापक होंगे। पूर्व के मध्य विद्यालय और अपग्रेडेशन के बाद के हाईस्कूल के लिए अलग-अलग प्रभारी होंगे। एक प्रधानाध्यापक होंगे, जो परिसर के दोनों स्कूलों में प्रशासनिक काम को देखेंगे।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह घोषणा शुक्रवार को विधान परिषद में की। मंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। प्रश्न के बीच में केदार पांडेय, नवल किशोर यादव और संजय कुमार ने भी हस्तक्षेप करते हुए पूरक प्रश्न पूछे। केदार पांडेय ने केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की सलाह दी तो दूसरे सदस्यों ने कहा कि अब तक इसके लिए काई नीति ही नहीं है। रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि अपग्रेड स्कूलों में हाई स्कूल की जिम्मेवारी भी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक ही निभा रहे हैं।

जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सभी सदस्यों के प्रश्न उसी दिशा में हैं जिस दिशा में सरकार काम कर रही है। मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अलग होंगे। लेकिन एक ही परिसर में दो पावर ऑफ सेंटर नहीं हो इसके लिए ओवरऑल प्रभार एक ही व्यक्ति के जिम्मे होगा। अभी जो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यपक हैं उन्हें अपग्रेडेशन के बाद सिर्फ सर्वेक्षण का काम ही दिया गया है। स्कूलों में संचालक का कोई पद नहीं होता है। स्कूल के वरीय शिक्षक को ही प्रधान शिक्षक का दायित्व दिया जाता है

Related posts

कल्याणपुर में वर्षों से पीएचडी विभाग द्वारा गांव घरों,प्राथमिक,मध्य विद्यालय में गाड़े गए आई एम टू आई एम थ्री चापाकल खराब

ETV News 24

समस्तीपुर मे बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्म दिवस

ETV News 24

किसान चौपाल में जैविक खेती के बारे में दी गयी जानकारी

ETV News 24

Leave a Comment