ETV News 24
बिहारमधुबनी

किसान कृषि काले कानून के खिलाफ जयनगर में महागठबंधन ने मानव श्रृंखला बनाई

बादल हुसैन
मधुबनी ,दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 30 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई,वही बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर में राष्टपिता महत्मा गाँधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को महागठबंधन के सभी दलो ने एक राजय वियापी मानव श्रृंखला बनाई।यह मानव श्रृंखला दिन के 12 बजे से लेकर एक बजे तक बनाई गई ।इस मानव श्रृंखला को लेकर 29 जनवरी को जिला के राजद के नेताओ ने जिले के विभीन्न किसानो के साथ कईक बैठको का आयोजन किया।इस सभी बैठको में जिले के किसानों ने भी इस मानव श्रृंखला में बढचढ कर सामील होने की बात कही थी और आज इस मानव श्रंखला में बडी़ संख्या में गठबंधन के नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ साथ किसान भी मौजूद रहे।इस मानव श्रृंखला के द्वारा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया।
महागठबंधन के नेता प्रदीप प्रभकर ,मुखिया मो0 आसलम ,का कहना है की जब तक केन्द्र सरकार अपने तिनो कृषि किले कानून को वापस नही लेती तब तक ईसी प्रकार आंदोलन जारी रहेगा।इस मानव श्रृंखला में सैकडों लोगों ने सामील हो कर बाबा साहेब अंबेदकर जी स्मारक पर माल्यार्पण कर राष्टपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यर्पण कर किसान नेता रामजी यादव के अध्यक्षता मेंं समा आयोजित किया गया।इस अवसर पर
भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह,मो0 मुस्तफा,विजय राय,कसिन्द्र यादव,चलित्तर पासवान,मो0 तस्लीम,आदिल,साबीर ,रशीद,फूलो देवी,भाकपा अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान,अमित यादव,सचिन चौधरी,मौलाना मो0 नौशाद अहमद,रामबाबू यादव,मुखिया असलम अंसारी,राजकुमार यादव,सहित सभी महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सासाराम:- छठ एवं कोरोना वायरस को देखते हुए समाजसेवी ने करहगर में कराया फागिंग

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के फ्लाई ओवरब्रिज पर गुजर रही बिजली व टेलीफोन केबुल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई

ETV News 24

स्थाई समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई

ETV News 24

Leave a Comment