ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

डॉक्टर सहित 30 लोगों को लगा कोरोना का टीका

बिक्रमगंज

अनुमंडलीय अस्पताल में दूसरे दिन दो चिकित्सक सहित दिन 30 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। वैक्सीनेशन का रफ्तार काफी धीमी होने के कारण अस्पताल प्रबंधन काफी परेशान नजर आया। स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि लगातार संपर्क किए जाने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। दूसरे दिन की सूची में 130 लोग शामिल थे। जबकि पहले दिन की सूची में 42 लोग बाकी रह गए। कुल मिलाकर 172 लोगों को कोरोना का टीका देना था। टीका का समय समाप्त होने तक कुल 30 लोगों ने ही टीका लिया, जो कुल संख्या का मात्र 17 प्रतिशत रहा।

पहले दिन 50 प्रतिशत लोगों ने टीका लिया था। कुल 12 डाक्टर में पहले दिन मात्र तीन लोगों ने टीका लिया। दूसरे दिन और दो डॉक्टरों ने टीका लिया। यानी अभी भी सात डॉक्टर टीका नहीं ले सके हैं। 40 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी भी टीका से वंचित हैं। दूसरे दिन प्रखंड के सभी सेविका सहायिका, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को टीका देना था। टीका के लिए 130 लोगों की सूची बनाई गई थी, जिसमे मात्र 28 ही टीका के लिए पहुंचे। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि टीकाकरण के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।

Related posts

बाइक चोरी करते युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

ETV News 24

सखरा गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी की चोरी

ETV News 24

अस्पताल चौक के दोनों ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल के लिए हाहाकार

ETV News 24

Leave a Comment