ETV News 24
पटनाबिहार

किसान आंदोलन को लेकर NSUI की बैठक

NSUI की बैठक जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिषर में आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से किसान आंदोलन । बैठक की अध्यक्षता करते हुए NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि NSUI का उद्देश्य ही भारत की शासन व्यवस्था में छात्रों और युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना है । NSUI छात्रों-युवाओं, मजदूर-किसानों, मजलूमों के अधिकार के लिये संघर्ष में पहली कतार में खड़ा रहा है । निशांत यादव ने कहा कि आज देश के छात्रों और युवाओं का कर्तव्य है कि किसानों के साथ खड़े होकर उनके अधिकार और जीवन की रक्षा करे । उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के बहुसंख्यक आबादी के जीवन से खिलवाड़ है और देश मे कंपनी राज स्थापित करने का पहला कदम है । निशांत यादव ने कहा कि इस आंदोलन के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुचाने की जरूरत है और सबो को एकजुटता के साथ सरकार के दमनकारी और गरीब, मजदूर,छात्र-युवा, किसान विरोधी नीति के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की शुरुवात करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग शायद भारत के इतिहास को भूल गए है, यही कारण है ये लोग भुलावे में जी रहे है कि लाठियों और पानी के बौछारों से इस देश के किसानों को डरा देंगे । उन्हें मालूम होना चाहिये कि जिन नस्लो को मोदी सरकार लाठियों से डराना चाह रही है उन्हें जंगे-आज़ादी में बिलायती तोपें नही डरा सकी । NSUI विवि अध्यक्ष नीतीश यादव ने कहा कि NSUI गाँव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा और आंदोलन का आगाज किया जाएगा । वही NSUI के जिलाउपाध्यक्ष सौरभ यादव, हिमांशु राज, नीरज यादव, अरमान अली, जितेंद्र कुमार ने सम्मिलित रूप में कहा किसान विरोधी काले कानून के वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा । बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार, रौशन कुमार, निरंजन कुमार, रौशन राज, नवीन कुमार, हरिभजन यादव, रामविलाश, रामभजन, प्रदीप कुमार,मिथलेश कुमार, विद्यानंद समेत दर्जनों NSUI छात्रनेता मौजूद थे ।

Related posts

किसानों के समस्या को लेकर किसान महासंघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

ETV News 24

लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पहुंचा रहे हैं युवा वर्ग के लोग

ETV News 24

प्रखंड क्षेत्र में बंदरों व आवारा कुत्तों ने मचाया हड़कंप, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

ETV News 24

Leave a Comment