ETV News 24
बिहारसुपौल

लगातार SDM, की छापेमारी से क्षेत्रों में मची हड़कम्प

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की है।
SDM, एस जेड हसन, के अचानक छापेमारी से क्षेत्रों में हड़कम्प मची है।
राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के छापेमारी के दौरान SDM, एस जेड हसन, ने विद्यालय में विधि व्यवस्था को लेकर कई वर्षों की पोल खोलकर रख दी।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की अभी कुल 13,छात्रा हीं मौजूद हैं।
विद्यालय में कुल 13,शिक्षक हैं लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिर्फ चार हैं।
9,शिक्षक गायब हैं।
वहीं महिला वार्डन को डांट लगाते हुए बताया की रात में भी यहीं रहना है।
साथ ही साफ सफाई ठीक से नहीं है।
CCTV, खराब है।
जगह की कमी रहने के कारण 9,एवं 10,वीं की छात्रा को ठंढ के दिनों में भी नीचे जमीन पर बैठाकर पढ़ाया जाता है।
वहीं SDM, ने छापेमारी कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
वहीं विद्यालय के HM, ने बताया की CCTV, खराब होने की सूचना विभाग को दे दिया गया है।
लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
साथ ही बताया की जगह की कमी रहने के कारण छात्रा के क्लास रूम नहीं है।
यहाँ से करीब 12,किलोमीटर दूर पिपरा में क्लास रूम पढ़ाई के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।
जबकि त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र में सरकारी जमीनों की कमी नहीं है।
सरकार चाहे तो त्रिवेणीगंज प्रखंड में हीं व्यवस्था हो सकती है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के सरकार में कबतक विधि व्यवस्था का सुधार हो पाता है या ऐसे हीं सरकारी व्यवस्था चलती रहेगी

Related posts

स्वर्गीय मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला बड़े हर्ष के साथ संपन्न हुआ

ETV News 24

तीन अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

शासकीय सामापक का डालमियानगर में कंपनी बनाने का आवाहन

ETV News 24

Leave a Comment