ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

एसबीआई में ऋण समाधान तेज

ब्यूरो चीफ रोहतास

रोहतास के दिनारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एनपीए ऋण लेने वाले 1100 लोगों के पास बैंक अधिकारी पहूंच कर अपनी बात रखते हुए सभी प्रकार के ऋण समायोजन में 70से90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। क्षेत्रीय पदाधिकारी मेवा आनंद ने बताया कि नटवार ब्रांच सहित सभी ब्रांचों में अधिकारियों के द्वारा अभियान के तहत नये एवं पुराने ऋणों का समायोजन वितिय वर्ष 20-21 का 27 नवंबर से शुरू है।जो 31जनवरी तक बैंक अधिकारी लोगों से मिलने के बाद उन्हें ऋणों के समायोजन की बात चलाई जा रही है। मौके पर एसबीआई नटवार शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार गुड़िया एवं लोन प्रबंधक अंशु कुमार ने बताया कि सरांव, रघुनाथपुर, नटवार सहित दर्जनों गांवों के ऋणी लोगों से मिलने के बाद इस अभियान के बारे में बताया जा रहा है। जिसमें 90प्रतिशत तक की माफी की बात सुनकर अधिक संख्या में किसान इकट्ठा होकर इसका लाभ ले रहे हैं। साथ ही काफी संख्या में किसान को एक मुश्त ऋण समायोजन के बारे में जानकारी दी जा रही है। शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार गुड़िया ने बताया कि ऋणों को जमा करने वाले किसानों को नो ड्यूज का सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। जिससे वह किसान दुबारा ऋण भी ले सकते हैं।किसान ऋण,शिक्षा ऋण, व्यवसाय ऋण सहित सभी प्रकार के ऋण जो नये हो पुराने हो जिसका समायोजन करा लेने से लभान्वित होंगे

Related posts

सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट कप 2021के तत्वावधान में फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का आयोजन

ETV News 24

नीतीश कुमार ने न केवल विधायकों बल्कि विधायिका पर करवाया हमला, पूरी दुनिया में हो रही अपमान

ETV News 24

अतिक्रमण में उखाड़े गये दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन- माले

ETV News 24

Leave a Comment