ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट कप 2021के तत्वावधान में फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का आयोजन

राजू रंजन दुबे

बिक्रमगंज बनाम गोडारी की टीम के बीच सीधा मुकाबला

सूर्यकला फाउंडेशन के अध्यक्ष ने फीता काट व किक मार किया उद्घाटन

बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अवधेश नगर बेलवाई के खेल मैदान पर ग्रामीण जनता द्वारा आयोजित सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट कप 2021 के तत्वावधान में सेमीफाइनल फुटबॉल मैच का मुकाबला बिक्रमगंज बनाम गोडारी के बीच सम्पन्न हुआ । जिसका उद्घाटन सूर्यकला फाउंडेशन के अध्यक्ष सह शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के निदेशक प्रो सुरेश तिवारी द्वारा फीता काट व किक मारकर मैच की शुरुआत की गई । आयोजन समिति के सदस्यों ने श्री तिवारी को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया । खेल के मैदान में उपस्थित दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल में जीत या हार होते रहती है । इसका नजर अंदाज नही करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हारने वाले ही एक दिन अपने मुकाम को हासिल कर लेते है । इसलिए खेल को खेल की भावना से ही खेले । खेल मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रही । मंच का संचालन बिजेंद्र सिंह ,रेफरी मोहम्मद फैजान एवं कमेंटेटर का कार्यभार बिजेंद्र प्रताप सिंह ने किया । मौके पर सभी ग्रामीण जनता एवं हजारों हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी रही

Related posts

प्रखंड परिवहन योजना को ले बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर के राजेश झा बने दिल्ली नगर निगम के पैनल वकील

ETV News 24

8 वार्ड में नल जल की स्थिति खराब को ले पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण ,वीडियो से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment