ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

दहेज के लिए ससुराल वालों हत्या का लगाया आरोप

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

सासाराम रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में वार्ड नंबर 17 के पटेल नगर में रात्रि 11 बजे के करीब घर में लटका महिला का मिला शव, पुलिस मामले की जांच कर रही जांच
दहेज को लेकर  महिलाओं का नाम पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा .ताजा मामला शहर के न्यू एरिया मुहल्ले के वार्ड संख्या 17 की है जहां एक 19 वर्षीय नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली
घटना की सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात लोगों ने देखा कि 19 वर्षीय फातिमा अपने घर के कमरे में पंखे की कूंडी से झूली हुई है.उन्हें आशंका हुई जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया. मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया और मायके वालों को भी खबर दी. मृतका के पिता और राजपुर गांव निवासी रौशन आलम ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को ससुराल वालों ने हत्या की है. बताया है कि उनकी बेटी की हत्या में पति इमरान, चांद आलम, सद्दाम आलम, अल्ताफ आलम, मेराज आलम, नगमा खातून सभी पिता इम्तियाज आलम, रुकैया बेगम एवं इम्तियाज आलम शामिल हैं। वहीं बांक गांव निवासी मोहम्मद हनान पर उकसाने का आरोप लगाया है.बता दें कि जिला के ही राजपुर की रहने वाली फातिमा की पिछले साल ही डेहरी के इमरान आलम से शादी हुई थी और महज एक साल बाद दहेज के दानवों ने उसकी जान ले ली। नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बताया कि ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

Related posts

ईसीआरकेयू कारखाना स्टोर शाखा के द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

प्रदर्शनी के द्वारा भारत के अतीत और निकट भविष्य पर गर्व करने का मिलेगा अवसर

ETV News 24

Leave a Comment