ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

डीआरएम ने विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से मानपुर स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया गया। मार्ग में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भभुआ रोड, अनुग्रह नारायण रोड, इस्माइलपुर, मानपुर आदि स्टेशनों पर निरीक्षण किया गया।
साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मानपुर में अबगिला साइडिंग पर सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु गया जंक्शन यार्ड में ‘बी’ केबिन में इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंटरलॉकिंग के स्थान पर आधुनिक पैनल इंटरलॉकिंग की स्थापना हेतु किए जा रहे अवसंरचना उन्नयन कार्य का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सोन नगर में भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न कार्यों का जायजा लिया गया।
डीडीयू मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी सह डीसीएम मो0 इकबाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित वहां साफ-सफाई व रख-रखाव आदि का जायजा लिया गया तथा कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया व कर्मियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मंडल के वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) ब्रजेश कुमार यादव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एच सी यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता/वर्क्स मनीष कुमार, वरीय मंडल अभियंता अभिषेक साव आदि अधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

जटमलपुर चेक पोस्ट पर नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार चार बोतल शराब बरामद प्राथमिक की दर्ज

ETV News 24

मसौढी में शादी समारोह में अब डीजे नहीं होगी बुकिंग

ETV News 24

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा वर्तमान अवर निरीक्षक के पदों की बहाली के लिए बरिये अधिकारी की नियुक्ति की गई है

ETV News 24

Leave a Comment