ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

पिछले साल की अपेक्षा कम हुई धान की उत्पादन

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार धान की उत्पादन कम हुई है अच्छी खासा धान की पैदावार होने के बावजूद भी कोई खासा असर नहीं दिखाई दिया जिसे लेकर आज सभी किसान चिंतित है

क्रोप् कटिंग के माध्यम से संभावित धान उत्पादन का आकलन किया गया है यानि इस बार धान की उत्पादन 1184509 मैट्रीक टन धान का संभावित उत्पादन हुआ है जब की पिछले साल 2019 में 118099.62 मैट्रीक टन धान का ‌सम्भवित् उत्पादन हुआ था इसका मतलब साफ है कि अगले साल के अपेक्षा इस बार 4009.38 मैट्रीक टन धान का उत्पादन कम हुआ है इसके बावजूद भी धान की अभी तक उचित मूल्य पर खरीदारी नहीं हुई है न् ही किसानों को सही समय रहते उनको अपने उचित मूल्य नहीं मिल पाया है जिससे किसानों की संकट और बढ़ गई है कितने जगहों पर अभी तक धान की खरीदारी न् तो पैकसो में खरीदारी हुई है इसीलिए किसानों को औने पौने दामों में बीचौलियो की हाथोंं बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है

Related posts

अलग अलग थाना कांडो में चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

ETV News 24

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अभियानों के अंतर्गत बरहेता पंचायत में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार मुखिया जय ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर कार्य की शुरुआत का शुभारंभ किया गया

ETV News 24

एक बेहतर इन्सान, बेहतर नागरिक बनाने में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण: राम कृपाल यादव

ETV News 24

Leave a Comment