ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

कोविड-19 का टीका आने वाला है सुनकर लोगों में और बढ़ती जा रही है लापरवाही

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से टला नहीं है लेकिन लोग Covid-19 जैसी वेश्विक् महामारी का टीकाकरण होने वाला है इसे सुनकर सभी लोग निफिक्र् होकर सडको पर सरेआम बिना मास्क, ग्लोवेस् और सामाजिक दुरी का उलंघन कर रहे हैं जो एक ही नहीं बल्कि उससे सभी की ज़िन्दगी खतरे में पड़ सकती है लेकिन फिर भी लोग सब्जी मन्दियो में बिना मास्क पहने सब्जी कि खरीदारी करते नज़र आए और दुकानों पर भी ग्राहक बिना मास्क पहने और सरकार के गाइड लाइनो का भी अनुपालन करते नज़र नहीं आ रहे हैं जब की पुलिस प्रशासन द्वारा हर रोज़ आए दिन सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है लेकिन ये किसी पर भी ज़्रा सा भी असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है
कितनी बार प्रशासन द्वारा अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरह से जागरूक करने के लिए बिना मास्क पहने वालोंं पर जुर्माना भी लगाया गया तो वहीं दूसरी ओर बाइक चालक् और बड़े बड़े वाहनों पर बिना मास्क पहने वालोंं की वाहन को जब्त भी किया गया लेकिन फिर भी किसी को प्रशासन का कोई भय नहीं है लोग प्रशासन को भी हलके में लेना शुरू कर दिए हैं और उनके बताए हुए रास्तो पर नहीं चलने का मानो जैसे शपथ ले लिए हो और नज़रन्दाज़् करते है
अगर ऐसे ही चलता रहा तो न् ही कोरोना जाने का नाम लेगा न् ही लोग खुद को मुक्त कर पाएंगे तो ऐसे में देश का भविष्य उज्वल होने के बजाय डूबता हुआ नज़र आएगा

Related posts

समस्तीपुर :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मार्क इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

ETV News 24

हृदय में छेद वाले बच्चों का इलाज अब पूरी तरह से मुफ्त

ETV News 24

नशेड़ी को न्यायिक हिरासत में भेजा

ETV News 24

Leave a Comment