ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

आलू को पाला से बचाने के लिए करें खेतों में धुआँ

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में आलू के फसल तैयार हो गए साथ ही ठंड का भी असर पूरा दिख रहा है
ठंड शुरू हो गई है मौसम में बदलाव होने से फसलों पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है जिसके चलते फसलों में बहुत सारे कीड़े और पाला लगने से अच्छे पैदावार नहीं हो रहा है इन दिनों किसान फसलों में कीड़े लगने से बहुत ही परेशान नज़र आ रहे हैं तो वहीं दूसरी और क़ृषि विभाग के अधिकारी किसानों को आलू को पाला से बचाने के लिए खेतों में धुआं करने को बात कहीं इससे पाला नहीं लग पाएगा जिसको लेकर क़ृषि विभाग के अधिकारी हर दिन जागरूक कर रहे हैं उन्होंने किसानों को कीटों से बचाने के उपाय बताया साथ ही साथ अच्छी पैदावार के लिए टिप्स भी दिया जा रहा है ताकि कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में अच्छे पैदावार हो सके

Related posts

बंगरा थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब का ठगी एवं लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

ETV News 24

आरटीआई कार्यकर्ताओं के बैठक आयोजित

ETV News 24

गैस सिलेंडर से घर में लगी आग

ETV News 24

Leave a Comment