ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

15 दिसंबर से थम जाएगी शादी में शहनाई की गूंज

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

इस साल कोरोना के कारण शादियों में इतना रौनक नहीं दिखी हर तरफ कोरोना का भय और भयंकर वैश्विक महामारी का डर हर समय सताता रहा मानो जैसे कोरोना ने बारातियों के चमक ही छीन ली साल के नवम्बर और दिसंबर माह में कुछ शादिया हुई पूरी अनुष्ठान रीती रिवाज़ो के साथ सम्पन हुई लेकिन उसमें भी कोरोना काल का प्रोटोकॉल हावी रहा
शादी वह सीजन होता है जहां एक ही मौका होता है हर कोई को अपने आप को प्रदर्शन करने को लेकिन इस साल कोरोना ने वह ख़ुशी भी सबो से छीन ली लोगो को मजबूरन जैसे तैसे शादियों को किय २०२० में विवाह के लिए १३ दिसंबर को ही साल का अंतिम शादी की शहनाई गूंजेगी क्योकि की उसके बाद खारमास शुरू हो जाएगा फिर उसके बाद नए से अप्रैल के माह से शुभ मुहूर्तों का आरम्भ होगा इसका मतलब यह हुआ कि १५ दिसंबर तक ही साल का शुभ मुहूर्त है उसके बाद धनु राशि में आ जाने से खरमास शुरू हो जाएगी जो शुभ नहीं माना जाता है कोई भी अच्छे कार्यों को करने का अगले साल १४ जनवरी २०२१ तक रहेगा जिसमें शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं फिर इसके बाद १६ जनवरी को गुरु तारा जो १९ फरवरी तक रहेगा इसमें भी शादी के लिए शुभ मुहुर्ते नहीं होते हैं फिर १६फरवरी से १७ अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा तो ऐसे में मान कर चलिए की दिसंबर २०२० के बाद अगले साल चार महीना के बाद २२ अप्रैल को साल का पहला शादी का शुभ मुहुर्त होगा

Related posts

मां अदरी देवी से मिली समाज के असहाय के सेवा की प्रेरणा: डॉ वीरेंद्र

ETV News 24

नाच देखने के लिए स्टेज पर भिडे़ बराती -सराती,दुल्हे के पिता समेत दस घायल, एक की मौत

ETV News 24

प्रधानाचार्य की विदाई सम्मान समारोह मे नवनिर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर ने भी हुए शामिल

ETV News 24

Leave a Comment