ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

मां अदरी देवी से मिली समाज के असहाय के सेवा की प्रेरणा: डॉ वीरेंद्र

माता अदरी देवी की 5 वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 

डेहरी-ऑन-सोन रोहतास

मां ने जन्म देने के साथ ही हमेशा समाज के असहाय का सहयोग करने और साथ खड़ा होने की प्रेरणा दी। समाज में माता की कृपा से ही स्थान मिला और आज सभी के हित के लिए काम कर रहा हूं। उक्त बातें अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, डेहरी के संस्थापक डॉ वीरेंद्र कुमार ने माता स्वर्गीय अदरी देवी के 5 वीं पुण्य तिथि के मौके पर नौहट्टा प्रखंड के सतियाड़ में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल पेशा समाज सेवा का सबसे उपयुक्त माध्यम है। जन्मभूमि से विशेष लगाव है। सेवा ही एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के दुर्गम इलाके में नौहट्टा प्रखंड स्थित है। इस इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़क और पानी आदि का खासा अभाव पूर्व में रहा है। वही मेरे माता जी का सपना था कि मैं इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए कुछ बेहतर कर सकूं। इस कैम्प के दौरान करीब 4000 लोग पहुंचे। जिन्होंने विभिन्न डॉक्टरों से जांच कराई। साथ ही मुफ्त दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने माता अदरी देवी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि की। मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ एस निशा, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार। नस और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शादाब रेयाज,  डॉ अभय कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आसित रंजन, फिजिसियन डॉ मुकेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश आनंद, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एस के निशाद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर इंद्रदेव कुमार,  शिधेश्वर वर्मा, देवनन्दन महतो, टुन्नु मिया, आबिद अहमद, यशवंत कुमार, आनंद कुमार, रूपेश कुमार,राजू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

मार्कसवादि कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा )लोकल कमिटी की बैठक संपन्न

ETV News 24

विपन्नता प्रगति में बाधक नहीं बनेगी – शिवकिशोर राय । ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक। ‘विनय’ के सपनों को मिली नई उड़ान

ETV News 24

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोविड टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा

ETV News 24

Leave a Comment