ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

अब तक नहीं टपका घर घर नल का जल

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में अब तक पूर्ण नहीं हुई नल जल योजना
योजना पूरी है लेकिन अब तक नहीं टपका नल का जल लोग पानी पानी को मुम्ताज़् हो रहे हैं
यह हाल जिले के नौ प्रखंडों के १२९ वार्डो का है जो अब तक नल जल योजना पूरी नहीं हुई है योजना के तहत जला आपूर्ति के लिए आई ओटी भी लगाई गई है मैग अब तक् लोगों के घरो में नल का जल नहीं टपका है इससे नल जल का योजना अभी वार्डो के लिए नल जल योजना एक दिखावा और हवा हवाई जैसा साबित हो रहा है जिसका खुलासा ज़िला पंचायती राज विभाग ने नल जल योजना के सर्वे के दौरान कहीं हैं
विभाग के अनुसार सरकार मुख्यमंत्री के सात निश्चय नल जल योजना को लेकर बहुत ही गंभीर है प्रथिमिकता के आधार पर जिले के सभी वार्डो में नल जल योजना को धरातल पर उतारना बहुत ही अनिवार्य है इसकी जिमेवारी अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत मुखिया सचिव व् वार्ड सदस्यो की है जिसे हर हाल में पुर्ण करना अनिवार्य है
जिले के सभी वार्डों का यही हाल है जहां न् नल बिछा है तो कहीं न् नल जल का काम शुरू हुआ है तो न् कहीं नल से जल आ रहा है आखिर सरकार क्या सोच कर इस कार्यों को सभी के घरो तल पँहुचया जा रहा है जिसका अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला
सरकार को चाहिए कि इस काम को जल्द से जल्द खत्म करें और नाली गली का भी रास्ता दे जिससे लोगो को आने जाने की सम्सयओ से मुक्ति मिले और शुद्ध वातावरण मिले जिसमें अच्छे से सास ले सके और देश का भविष्य उज्वल हो और साथ ही साथ सभी लोग एक जुट होकर भाई चारा के साथ रह सके तभी जाकर देश आगे चल कर विकसित और शिक्षित होगा

Related posts

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया 5.83 लाख जुर्माना

ETV News 24

जनता दरबार में निपटाए गए मामलें

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान के कारण बाढ़ जैसे हालात को देखते हुये पटना, नालंदा एवं नवादा जिले के प्रभावित कई इलाकों का सड़क मार्ग से जायजा लिया, राहत कार्य को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment