ETV News 24
देशबिहारसुपौल

पनोरमा पब्लिक स्कूल का छोटी सी बच्ची पीहू ने फीता काटकर किया उद्दघाटन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत छातापुर प्रखंड के रजगांव स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल की है।
पनोरमा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन छोटी सी बच्ची पीहू से करवाया गया।इसका मुख्य उद्देश्य है बेटी लक्ष्मी का रूप होता है।
बेटी को घर का लक्ष्मी माना जाता है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
वहीं स्कूल के उद्घाटन में धमाल मचाने जनता का मनोरंजन करने पहुंचे भागलपुर से मोइज म्युजिकल पार्टी के कलाकार शब्बीर कुमार,गायक, मुम्बई, विनय यादव, गायक पूर्णियाँ, अनन्या अदित, गायिका कलकत्ता,शिफा कुमारी,मुंबई
संचालक रजा फैजी पूर्णियाँ।
वहीं छोटी सी बच्ची पीहू ने भी अपना नाट्य कला प्रदर्शन कर मनोरंजन किया।
साथ ही डेयर टू डांस एकेडमी पूर्णियाँ से आई छोटी छोटी बच्ची सोनाली गुप्ता, रुचिका सरकार, संस्कृति भारती, शिवांगी शर्मा, मानसी कुमारी, इन सभी ने भी नाट्य कला प्रदर्शन कर कलाकारी दिखाया।
पनोरमा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने बताया की ये ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महादलितों के लिए बना है।
खासकर बच्ची के लिए बनाया गया है।
क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी बच्ची को लेकर परेशान रहते हैं।
असुरक्षित महसूस करते हैं।
उन सभी व्यक्तियों के लिए पनोरमा स्कूल खास सुनहरा मौका दे रही है।
कम खर्च में सभी व्यवस्था देकर सेवा करेगी।
साथ ही संजीव मिश्रा ने ये भी बताया ये गरीबों के लिए ही स्कूल बना है।
खासकर इस स्कूल में उर्दू, संस्कृत, बंगला,सभी राष्ट भाषा की पढ़ाई होगी।
जिससे सभी साक्षर होंगे।
साथ हीं पढ़ेगा का इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

Related posts

समस्तीपुर में महिला मुखिया से खुलेआम छेड़खानी, इलाके में सनसनी

ETV News 24

सांसद छेदी पासवान ने किया युवा एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन

ETV News 24

बच्चों के परवरिश के लिए मिलेंगे छह हजार

ETV News 24

Leave a Comment