ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बच्चों के परवरिश के लिए मिलेंगे छह हजार

पुष्पा कुमारी
रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के कोडर गांव में बच्चों को प्रतिमाह छह हजार रूपए दिए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बच्चों की परवरिश के लिए हर माह राशि का भुगतान होगा। डीएम पंकज दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि इस योजना में लाभ देने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है।पहले से उन बच्चों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा था। दो बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र में नामाकिंत हैं तो, दो सरकारी विद्यालयों में टीएचआर का लाभ पहले से मिलता आ रहा है। फिलहाल वे बच्चे अपने सगे चाचा के साथ रहते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। इस मामले की पूरी तरह से जांच कराई गई है। राशन कार्ड भी बन गया है। इसके तहत उन्हें राशन व राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अनाथ बच्चों से संझौली की उप प्रमुख डॉ. मधु उपाध्या ने मिल मदद का भरोसा दिया। वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद बीडीओ से बच्चों को तत्काल लाभ दिलाने का आश्वासन दी। आर्थिक तंगी व माता-पिता का साया खो चुके चार नाबालिग बच्चों के खाने के लिए अनाज मुहैया करायी। समाजसेवी संजय मिश्रा से बातकर जय किशन, नंदनी, स्वीटी व कृष्णा की छोटी उम्र में बदहाल जिंदगी की दास्तां बताई। बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए पंचायत व प्रशासन से अनुमति ले इन्हें आवासीय सुविधा दे पढ़ाई की जिम्मेवारी ली जाएगी। बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क-साबुन दिए।

Related posts

चिलचिलाती धूप में बूंद बूंद पानी को तरस रहे श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के लोग

ETV News 24

कल्याणपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ मंगलवार को बिरसिंहपुर, बासुदेवपुर पंचायत से हुई

ETV News 24

पहलेजा से 50 हाइवा डंप बालू हुआ जब्त

ETV News 24

Leave a Comment