ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

वायु प्रदुषण का हर जीव पर टूटता जा रहा कहर

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

वायु अगर स्वच्छ व् प्राण वान है, तो हमारा जीवन भी स्वास्थ् व् दीर्घायु होता है और वायु प्रदुषित है, तो हमारा जीवन भी इसके प्रदुषण के कारण शीघ्र रोग्ग्रस्त् व् अल्प वायु होता है
आगे आपको बता दे की जिस तरह से तिलौथू के मुख्य पथ पर हर दिन प्रतिदिन जाम की समस्याओ से लोग संघर्ष कर रहे हैं वैसे में तो लोग बहुत सारे बीमारियों से गुजरना पड़ता है
जब की जाहिर सी बात है कि हर दिन लाखों की संख्या में तिलौथू के मुख्य पाथ पर गाड़िया चलती रहती है जिसका दुर्गन्ध गैसों के रूपों में निकलती है उससे तो लोग हर दिन वातावरण दिन प्रतिदिन बिगाड़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन और कोई अन्य अधिकारियो का इस पर कोई ध्यान नहीं है, न् ही कोई भी एक्शन लेने को तैयार हैं
जिस गति से वायु प्रदुषित हो रहा इस तरह से एक दिन ऐसा आएगा। जहां लोग कई बीमारियों से गुजरेगे जैसे कि:- वायु प्रदुषण से आँखों में जलन, खाँसी, दमा ,फेफडे का कैंसर और हृदय आदि रोग हो सकते हैं
आज लाखों की संख्या में तिलौथू के मुख्य पथ से हज़ारों गाड़िया गुजरती हैं मगर कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है। तो वहीं दूसरी ओर घंटो जामो में लोग फसे हुए भी वायु प्रदुषण के शिकार का कारण बन सकते हैं जो आगे चल कर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
सरकार को चाहिए कि इस चीज़ पर ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में ध्यान दे ताकि सभी लोग स्वास्थ और सुरक्षित रह सके। और सही मायने में वायु का उपयोग कर सके
क्योकि एक वायु ही हमारे जीने का आधार है। आज गाड़ियों से बहुत सारे नशीले पदार्थ से बने गैसों के कारण लोग भयंकर बीमारियों का शिकार के कारण बन सकते हैं। यहाँ के अधिकारियो को चाहिए कि वह अच्छे से तिलौथू के मुख्य सडको पर ट्रैफिक की जाम की समस्याओ से अवगत होते हुए इसका कोई हल निकले

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र मैं महिला की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव

ETV News 24

संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषिकेश साहिल को सीबीएसई बोर्ड ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया

ETV News 24

अंचलाधिकारी के नेतृत्व में गरीब-असहायों को कराया गया भोजन

ETV News 24

Leave a Comment