ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंचल क्षेत्र की विभिन्न गांव में आग लगने से नौ घर पांच बकरियां झुलसकर मरी कल्याणपुर चौक कृष्ण ज्ञान निकेतन के पीछे बांस के बागान में आग लगने से किसान को काफी छती। चौक पर अफरा तफरी। घर जले अग्निपीड़त के बीच अंचल अधिकारी ने सरकारी सहायता का पन्नी व चेक वितरण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर गेट नंबर 1 के समीप अचानक आग लगने से दो घर जले। ग्रामीणों के सहयोग से आज पर काबू पाया गया । अंचल पदाधिकारी शशि रंजन कुमार के निर्देश पर हल्का कर्मचारी मोहम्मद नैयाज के प्रतिवेदन के आलोक में अग्नि पीड़ित सुनील राय की पत्नी विमला देवी मनोज राय की पत्नी ममता देवी को आपदा से मिलने वाली सरकारी सुविधा अंचल पदाधिकारी ने उपलब्ध कराई। वहीं दूसरी हो प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर के आगे वार्ड 6 में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से राजकुमारी देवी, सुनदेश्वरी देवी, मुकेश सहनी संजीत कुमार सहनी मनीष कुमार श्रीनारायण सहनी व शिवलेंद्र सहनी के घर में रखे अनाज बर्तन कपड़ा ठेला गाड़ी पांच बकरियां झुलस कर मर गई। सूचना पर पहुंचे भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार हल्का कर्मचारी नवनीत कुमार ने घर में झुलसी मरी बकरियों का जायजा, पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया। आगे कार्रवाई करते हुए अंचल पदाधिकारी ने आपदा से मिलने वाली सात कल्याणपुर गांव के अग्निपीड़त के बीच प्रति व्यक्ति 12000 का चेक के अलावा पन्नी वितरण किया। कल्याणपुर चौक के कृष्ण ज्ञान निकेतन के पीछे स्वर्गीय पीतांबर नारायण सिंह के बस के बागान में अचानक दोपहर में आग लगने से चौक पर अपना तफरी मच गई। समाजसेवी प्राणेश कुमार राजू पुष्कर शर्मा व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आज पर काबू पाया गया अन्यथा बड़ा हादसा होता। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा थाने में रखे फायर ब्रिगेड का 3 दिन पूर्व टायर फट जाने से समस्तीपुर से फायर ब्रिगेड मंगाई गई। अंचल अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के टायर बदलने को लेकर अग्रसर करवाई की जा रही है। फायर ब्रिगेड में 270 नंबर के टायर स्थानीय टायर विक्रेता के यहां अनुपलब्ध है समस्तीपुर से मंगाई जाएगी।

Related posts

मोटरसाइकिल के लिए बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर डीएम ने किया बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे हकीमाबाद पूल का निरीक्षण

ETV News 24

मध निषेध मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment