ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिजली की समस्या से परेशान है उपभोक्ता रुक-रुक कर बिजली आती है घंटों रहती है बंद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता बिगत 10 दिनों से विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्व में विभागीय पदाधिकारी का कहना था कि पावर सब स्टेशन का पावर ट्रांसफार्मर 10 एम भी एक अचानक जल चुका है युद्ध स्तर पर विभाग ने लगवाया फिर भी सुचारू ढंग से विद्युत उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है कनीये अभियंता से मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर बताया जाता है कि रोशन में विद्युत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं होता रात दिन विद्युत सुचारु ढंग से नहीं मिलता कभी 2 मिनट आती है फिर चली जाती है घर में लगे इनवर्टर भी बेकार हो चुके हैं चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा गर्मी के मौसम में गांव घरों में देखा जा रहा है। वहीं दूसरी और आटा चक्की चलाने वाले नीलमणि कुमार शर्मा राम विनोद ठाकुर सहित कई कई संचालकों ने बताया कि विद्युत नहीं रहने से हम लोग काफी घाटे में चल रहे हैं कहां से विद्युत का विपत्र भुगतान करेंगे। तेज गति में हवा चलने पर हल्की बारिश होने पर विद्युत की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है विभाग कुंभ करनी निद्रा में सोई हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सहायक विद्युत अभियंता उपभोक्ताओं की बात सुनते ही नहीं है।

Related posts

कछवा थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर किया जप्त

ETV News 24

ट्रांसफार्मर के लिए सासंद को समाजिक कार्यकर्ता एवं भीष्म पितामह श्री भगवान सिंह ने दिया ज्ञापन

ETV News 24

सेव उगाने वाले किसान से किसान महासभा की टीम कृषि एवं उद्यान

ETV News 24

Leave a Comment