ETV News 24
देशबिहारमधेपुरा

NSUI और AISF के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल BNMU कुलपति से छात्रहित से जुड़ी दस सूत्री मांगों पर वार्ता

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि BNMU की स्थापना हुए वर्षों हो गयी है लेकिन बहुत से विषयों के विभागो को अभी तक विवि परिषर में स्थापित नही किया जा चुका है । संगीत, नाट्य-कला, MCA जैसे विषयों के छात्र बड़ी कठनाईयों का सामना कर रहा है । स्नातक स्तर तक के अध्ययन के बाद या उन्हें स्नातकोत्तर के लिये बाहर जाना पड़ता है या संसाधन के अभाव में पढ़ाई अधूरी छोड़नी परती है । इसलिये हमारी माँग है कि अगले सत्र से इस विभाग की स्थापना BNMU में किया जाय और विवि ऑनलाइन व्यवस्था जल्द बहाल करने के तरफ पहल हो ।उन्होंने कहा कि पहले तो लॉकडौन के कारण परीक्षाओं का आयोजन नही किया जिससे छात्रों के बहुमूल्य समय का बर्बादी और सत्र विलंब हुआ लेकिन अब अकारण विवि प्रशाषन स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के सभी लंबित परीक्षाओं में देरी कर छात्रों के भविष्य से खेल रही है । BNMU में स्नातकोत्तर लगभग सभी विषयों को सीट की भारी कमी के कारण छात्र वंचित रह जातें है । छात्र संगठन लगातार विवि प्रशाषन का ध्यान इस ओर देने के बाबजूद सीटों में वृद्धि नही होना विवि प्रशाषन का छात्रहितों के प्रति गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है जो निंदनीय है । निशांत यादव ने कहा कि छात्रहितों के अनदेखी छात्रसंगठनो को आंदोलन के लिये बाध्य कर रही है । वही AISF जिलाध्यक्ष वसिमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि पैंडिंग छात्रों के लिये बड़ी समस्या बन चुकी है और छात्रों के आर्थिक शोषण का औजार भी इसलिये विवि प्रशाषन पैंडिंग परीक्षा परिणाम को अविलंब सुधार कर अकारण पैंडिंग होने की मामले का जाँच कर सख्त कदम उठाए । उन्होंने कहा कि एकेडमिक कलेंडर और विवि के बंद प्रेस को अविलंब चालू किया जाय । NSUI नेता हिमांशु राज और नीरज यादव ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में कर्मचारियों के भारी कमी के कारण छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिये जल्द से जल्द कर्मचारियों के रिक्त स्थानों को भड़ा जाय एवं पैट 2020 के आयोजन की प्रकिया शुरू की जाय । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से NSUI छात्रनेता अरमान, अंशु पासवान, निरंजन कुमार,रंजेश कुमार, सुनील, जितेंद्र , प्रशांत, मणिराज आदि छात्रनेता उपस्थित थे ।

Related posts

भाजपा चकमेहसी मंडल पदाधिकारियों की बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के सतमलपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक में लगी अचानक आग

ETV News 24

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बेलछी गांव में रामधुनी यज्ञ का रिबन काटकर किया शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment