ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अवर अभियंता जगदीश प्रसाद व लाइनमैन विनय त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगने के बाद भी कार्यवाही शून्य

कंदुनी पावर हाउस का सुर्खियों मे छाया रहा था भ्रष्टाचार का मामला
संवाददाता
सीतापुर। भ्रष्टाचार पर शासन ने कड़ी कार्यवाही करने भी गुरेज नहीं करता है जो जगजाहिर है बताने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जिस तरीके से मामला सामने आया और उसके बावजूद भी उस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई यह भी एक कटु सत्य कहा जा सकता है। बताते चलें कि मामला कुछ ही दिनों पहले का है पावर हाउस कंदुनी से संबंधित जहां पर ग्रामीणों ने खुलकर बयान दिया कि अवर अभियंता कंदुनी जगदीश प्रसाद की देखरेख में लाइनमैन विनय त्रिपाठी की गई अवैध वसूली के ऊपर ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाए गए ।जिसका वीडियो वायरल हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर काफी धमाचौकड़ी हुई लेकिन देखा जाए तो आज भी मामला शून्य नजर आ रहा है और इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई शायद देखा जाए। तो इस पर कोई प्रभाव विभागीय स्तर पर नहीं हुआ ऐसा प्रतीत हो रहा है ।जबकि ऑडियो और वीडियो दोनों वायरल हुए और इसमें गंभीर आरोप अवर अभियंता जगदीश प्रसाद और लाइनमैन विनोद त्रिपाठी पर लगाए गए लेकिन कार्यवाही उच्च स्तर से अभी भी नहीं हुई है जो एक खेद का विषय है जबकि शासन से प्रशासन भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की डिगें हाकता हुआ नजर आता है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ यहां तक कि बताते हैं कि जैसी की बातें हो रही हैं कि अभी लाइनमैन विनय त्रिपाठी पर वर्तमान अवर अभियंता जगदीश प्रसाद बदस्तूर अपने पदों पर काबिज है ऐसा नहीं लगता कि इन पर कोई भी प्रभाव पड़ा हो जबकि भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए थी। जो अभी तक नहीं हुई आखिर इसका क्या मतलब है क्या शासन के द्वारा इन को खुली छूट मिली हुई है? बातें हो रही है कि इस बात की जांच तो होनी ही चाहिए थी लेकिन शायद जांच भी नहीं हुई और कार्यवाही को शायद ही रफा-दफा कर दिया गया फिलहाल तो बातें करती हो रही है अवर अभियंता और लाइनमैन विनय त्रिपाठी की भ्रष्टाचार की लेकिन किस तरीके से ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई न हो पाना सस्पेंस बन गया है इस मामले में क्या कार्रवाई होगी या अपने जूनियर अधिकारी को बचाने का विभाग कार्य करेगा यह तो आगे पता चलेगा।
*__________________*

क्या कहते हैं उपखंड अधिकारी बिसवां

दोपहर 1.43 दिनांक 4दिसंबर 2020 को उपखंड अधिकारी बिसवां से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की अवर अभियंता जगदीश प्रसाद के द्वारा दिये गए स्पष्टीकरण का जबाब अधिशासी अभियंता महोदय को दिया गया है,डिपार्टमेंटल कार्यवाही प्रासेस में है।

Related posts

कस्बा करहल में खाटू श्याम जी भजन संध्या कार्यक्रम हुआ संपन्न /भक्ति गीतों पर थिरके श्रद्धालु

ETV News 24

तहसील में आमरण अनशन पर बैठा परिवार न्याय की लगाई गुहार

ETV News 24

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

Leave a Comment