ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

उत्साह के साथ मनाया एन सी सी दिवस

कैडेट्स ने संविधान जागरूकता हेतु बनाई विशाल मानव श्रृंखला

ब्यूरो चीफ रोहतास
सासाराम
रोहतास स्थानीय 42 बिहार बटालियन में एन सी सी के लाइन एरिया में अति उत्साह के साथ एन सी सी दिवस मनाया गया।बटालियन के अधिकारी कर्नल (डॉ) बलदेब सिंह चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि उमा शंकर, सब जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास को गॉर्ड ऑफ हॉनर एन सी सी कैडेट्स द्वारा दिया गया।उसके बाद कारपोरल अभिषेक कुमार परेड कमांडर ने मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण करवाया।विभिन्न ट्रुप्स एवं कंपनी के कैडेट्स मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे।कैडेट अभिक्षित द्वारा एन सी सी संगठन का परिचय दिया गया,इसके बाद गर्ल्स कैडेट्स संगीत शिक्षक विश्वजीत के के निर्देशन में ” मन की वीणा से गुंजत ध्वनि मंगलम, स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि न्यायाधीश उमा शंकर को कर्नल (डॉ)बलदेव सिंह चौधरी के द्वारा बटालियन का अंगवस्त्र एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात माननीय न्यायाधीश उमा शंकर जी के द्वारा कैडेट्स की संबोधित करते हुए संविधान के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एक विभिन्न सांस्कृतिक,भाषा,खानपान का देश होते हुए भी एक हैं,जो कि एक उल्लेखनीय है।उन्होने कैडेट्स को संक्षिप्त में संविधान के बारे में बताया।माननीय न्यायधीश द्वारा बटालियन एवं कैडेट्स के द्वारा किये जा रहे जन कल्याण कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की।एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि एन सी सी डे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग दो सौ पचास बालक एवं पचास बालिका कैडेट्स ने भाग लिए।कार्यक्रम का संयोजन सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने किया।कैडेट्स का परेड की तैयारी सेकंड ऑफिसर चंदन कुमार एवं पी आई स्टाफ में सूबेदार यौन बहादुर खत्री,हवलदार रूप सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन सूबेदार विजय क्षेत्री के नेतृत्व में कैडेट निशि एवं कैडेट अभिक्षित ने किया।विभिन्न कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स,पी आई स्टाफ,सिविल स्टाफ एवं एन सी सी अधिकारियों को मुख्य अतिथि एवं कर्नल बलदेव सिंह चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र,एन सी सी टोपी,अंगवस्त्र एवं डायरी पेन दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एन सी सी गान एवं भारत माता की जयघोष के साथ साथ से हुआ

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्वाचन पदाधिकारी तथा बीएलओ को दिए गए कई निर्देश

ETV News 24

वासुदेवपुरम पंचायत में बिना मानक के नाला निर्माण वार्ड 10 में चतरपुर ,वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण के बिना बोर्ड के 15वीं वित्त आयोग से कराए जाने को लेकर ग्रामीण सहित उप मुखिया संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्तरीये जांच की मांग

ETV News 24

अनुमंडल पदाधिकारी ने चेक पोस्ट का निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment