ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

अदभुत लीला है कैमूर पहाड़ी के गोद में बसी माँ तुतला भावानी की

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड में स्थित कैमूर पहाड़ी के गोद में बसी माँ तुतला भावानी की कहानी ही अदभुत है जिसे देखने के लिए न् जाने कहाँ कहाँ से लोग आते हैं। इनकी चर्चा इतना है कि लोगों के दिलोंं को छू जाता है और लोग इनके महिमा को देखने के लिए लोग भागे चलें आते है मानो जैसे माँ खुद उन्हें बुला रही हो। माँ इतना दूर और पहाड़ियों के बीच बसी है कि कितने लोग जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं लेकिन माँ की महीना और लोगों की भक्ति में इतना शक्ति है कि ओ हर एक बाधा को पार कर जाते हैं। मानो जैसे माँ स्वय्म् चल कर उन्हें बुलाती हो
जैसे कि आप सभी लोग देख भी सकते हैं और जानते भी होंगे कि जितना भी तीर्थस्थल हैं वे सभी कहीं न् कहीं उँची पहाड़ के गोद में बसे हुए हैं। जो काफी अद्भुत् और आकर्षण है। अगर आप माँ के भक्त बनना चाहते है या पहले से ही हैं तो बहुत ही कड़ी मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है ठीक उसी तरह आज कल भी लोग उस बातों को अपना रहे हैं। किसी ने सही कहा है कि इस दुनिया में आए है तो हर चीज़ के लिय कुछ न् कुछ चकाना ही पड़ता है। लेकिन एक ही ऐसा चीज़ हैं जो सबसे बढ़ कर होता है और सबसे सर्व्स्तेस्थ् होता है ओ है माँ का आशिर्वाद जो बहुत ही कठिनाइयों का सामना करने के बाद ही मिलता है। ऐसा ही कुछ कहानी है कैमूर पहाड़ी के गोद में बसी माँ तुतला भावानी की। क्या लिखने माँ के बारे में जो खुद ही लिखना सिखाई और माँ के बिना तो जैसे संसार का हर एक चीज़ व्यर्थ है।इसीलिए आप सभी को दिल से सलाह देना चाहेगे की माँ की कदर करना सीखें क्योकिं माँ के बिना तो भगवान कृष्णा भी कुछ नहीं है ये बात को भगवान कृष्णा ने खुद कहीं हैं जो भग्वत् गीता में अंकित है

Related posts

गांव में नशापान कर उत्पात मचा रहे पियक्कड़ को जेल

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा रेल खण्ड के कोयला कुंड गांव के समीप 15 नंबर रेलवे पुल के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरकर कर घायल हो गया

ETV News 24

सीडीपीओ ने पोषण पखवाड़ा के तहत बैठक कर लोगों को किया जागरूक

ETV News 24

Leave a Comment