ETV News 24
देशबिहारसुपौल

बाईक बस में जबरदस्त भिड़न्त, दो युवक की घटनास्थल पर मौत

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के नाड़ी खूंटी अनंत चौक सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग NH-327-E की है।
दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो जाने के कारण गुस्साए लोगों ने सुपौल अररिया NH-327-E मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम।
मौके पर सूचना पाकर जदिया एवं त्रिवेणीगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया।
जदिया SHO, पंकज कुमार, ने बताया की बाईक पर सवार दो युवक विकाश कुमार,एवं शंकर कुमार, दोनों का उम्र करीब 18,वर्ष है।
जो कोशिकापुर वार्ड नं0 10,रानीगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
दोनों युवक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा अपने बहन के यहाँ जा रहा था।
जिस बाईक का नम्बर BR-39 U-8684- है।
वहीं यूपी नम्बर की राज रथ बस जिसका नम्बर UP-72-AT-0257-है।
जो नाड़ी खूंटी अनंत चौक मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाईक बस में जबरदस्त भिड़न्त हो गई।
तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर बाईक चालक सहित बस के नीचे चली गया।
जिस कारण दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
JBC,मशीन के द्वारा युवक की शव को बस के नीचे से निकाला गया।
दोनों युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

Related posts

उजियारपुर:17 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले का भगवानपुर कमला पंचायत में भूख-हड़ताल शुरू

ETV News 24

भोजन का अधिकार है तो उसे पकाने का अधिकार भी होना चाहिए- ऐपवा

ETV News 24

प्रवासी मजदूरों के रोजगार गुजारा भत्ता एवं राशन की मांग

ETV News 24

Leave a Comment